ETV Bharat / state

तारीखों के ऐलान के बाद सक्रिय हुए नेता, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने किया कई गांवों का दौरा - Bihar Assembly Election 2020

चुनावी साल में नेता वोट बैंक के लिए जुगत करते नजर आ रहे हैं. तारीखों के ऐलान के बाद जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. नेता जनता के बीच पहुंच रहे हैं.

नीरज कुमार
नीरज कुमार
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 2:43 PM IST

नालंदा(हरनौत): चुनाव आयोग की ओर से बिहार महासमर 2020 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही तैयारियां तेज हो गई है. आयोग और जिला प्रशासन के साथ-साथ राजनीतिक दल भी सक्रिय हो गए हैं और जनसंपर्क में जुट गए हैं. इस क्रम में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कई गांवों का दौरा किया.

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने घूम-घूमकर जनता को वर्तमान सरकार की ओर से किए गए कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने बुधवार को प्रखंड के नेहुसा, नेहुसा बिगहा, वेना थाना के अरौत गांव का दौरा किया. तीनों जगह निजी स्थानों पर स्नातक मतदाताओं के साथ बैठक की. उन्होंने गांव के लोगों को बताया कि वर्तमान सरकार हर तरह से राज्य के लोगों के हित में काम कर रही है.

'जनता की सेवा के लिए तत्पर है एनडीए सरकार'
जनसंपर्क अभियान के दौरान मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिजली, पानी, सड़क, नली गली और अन्य विकास कार्यों को गांव-गांव तक पहुंचाया है.जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को यह विकास देखकर जलन हो रही है. ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं. मत आइएगा.

ग्रामीणों ने बताई परेशानी
इस दौरान नेहुसा के ग्रामीणों ने मंत्री नीरज कुमार को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि नल जल का पानी गली में फैला हुआ है. गांव के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. स्थानीय पदाधिकारी शिकायत के बाद भी मामले को गंभीरता से नहीं लेते हैं. इस पर मंत्री नीरज कुमार ने लोगों को भरोसा दिलाया कि समस्या का शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा.

नालंदा(हरनौत): चुनाव आयोग की ओर से बिहार महासमर 2020 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही तैयारियां तेज हो गई है. आयोग और जिला प्रशासन के साथ-साथ राजनीतिक दल भी सक्रिय हो गए हैं और जनसंपर्क में जुट गए हैं. इस क्रम में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कई गांवों का दौरा किया.

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने घूम-घूमकर जनता को वर्तमान सरकार की ओर से किए गए कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने बुधवार को प्रखंड के नेहुसा, नेहुसा बिगहा, वेना थाना के अरौत गांव का दौरा किया. तीनों जगह निजी स्थानों पर स्नातक मतदाताओं के साथ बैठक की. उन्होंने गांव के लोगों को बताया कि वर्तमान सरकार हर तरह से राज्य के लोगों के हित में काम कर रही है.

'जनता की सेवा के लिए तत्पर है एनडीए सरकार'
जनसंपर्क अभियान के दौरान मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिजली, पानी, सड़क, नली गली और अन्य विकास कार्यों को गांव-गांव तक पहुंचाया है.जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को यह विकास देखकर जलन हो रही है. ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं. मत आइएगा.

ग्रामीणों ने बताई परेशानी
इस दौरान नेहुसा के ग्रामीणों ने मंत्री नीरज कुमार को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि नल जल का पानी गली में फैला हुआ है. गांव के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. स्थानीय पदाधिकारी शिकायत के बाद भी मामले को गंभीरता से नहीं लेते हैं. इस पर मंत्री नीरज कुमार ने लोगों को भरोसा दिलाया कि समस्या का शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.