नालंदा: अब बिहार में भी यास तूफान का असर दिखने लगा है. जिले में तेज मूसलाधार बारिश के साथ हवाएं चल रही है. मौसम विभाग के माध्यम से दी गयी सूचना के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन चौकन्ना है. तूफान के देखते हुए ग्रामीणों को सावधान रहने की सूचना दी जा रही है. साथ ही लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: 'यास' तूफान का असर: पटना में तेज हवा के साथ बारिश, कई इलाकों की काटी गई बिजली
तूफान को लेकर अलर्ट जारी
बता दें कि यास तूफान को देखते हुए प्रशासन लगातार लोगों से संपर्क कर मोबाइल, अपने चौकीदार, कर्मचारियों और अन्य सूचना तंत्र के माध्यम से हर गांव में लोगों को अलर्ट रहने को कहा जा रहा है. जिले में अहले सुबह से ही मौसम में काफी बदलाव हो देखा जा रहा है. चारो ओर अंधेरा छाया रहा और बारिश भी होती रही. सुबह से लगातार बारिश होने से नाला और गलियों में पानी भर गया है. जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
ये भी पढ़ें: कैमूर में दिख रहा यास तूफान का असर, तेज हवा के साथ रुक-रुककर हो रही बारिश
कई गांव की बिजली गुल
जिले में लगातार तेज हवा चलने से कई क्षेत्रों में वृक्षों की टहनियां टूटने के जड़ से उखड़ने की भी खबर भी मिली है. चक्रवाती तूफान के कारण जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल हो गयी है. तेज हवा के कारण विद्युत सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी है. जिससे लोगों को अंधेरे में ही रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. तेज हवा चलने और बारिश होने से अक्सर बिजली व्यवस्था चरमरा जाती है. ऐसे में शॉर्ट-सर्किट के साथ 33 केवीए, 11 केवीए के तार पोल टूटने से घटनाएं भी होती रहती है. जिसके कारण ऐसी परिस्थिति में बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है. इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यास चक्रवात के चलते हो रही बारिश और तेज हवा चलने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. साथ ही बिजली के पोल, तार खंभे टूटकर गिरने से कोई बड़ी घटना न हो जाए, इसके लिए आपूर्ति भी बंद कर दी जाती है.