नालंदा: नालंदा स्थित आईएमए ने लोगों से 'जनता कर्फ्यू' को पालन करने का अपील किया है. आईएमए के विशेषज्ञों ने बताया कि लोग एक-दूसरे के दूरी बनाएं. लोग 14 घंटों तक घरों में रहेंगे तो इस बीमारी को फैलने से बचाया जा सकता है.
आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ. श्याम बिहारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के तरफ से जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. लोग इसे अमल करते हुए अपने-अपने घरों से नहीं निकले. सभी लोग रविवार को सुबह 7:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक घर से नहीं निकले. सभी को इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. कोराना छोटी नहीं एक बड़ी समस्या है.
ये भी पढ़ें: गया: कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए बोधगया के कई मंदिर 31 मार्च तक बंद
'सजग और सतर्क रहें'
डॉ. श्याम बिहारी ने बताया कि लोग यदि 14 घंटे के लिए आप सभी घर से नहीं निकलते हैं, तो जर्म्स 24 घंटे में खुद ही मर जाता है. यदि हम मौका देंगे, तो जर्म्स फैल सकता है. वहीं, आईएमए के सचिव हिना समयाम ने लोगों से पूरी तरह से सतर्क और सजग रहने की अपील की.