नालंदा: जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव में एक घर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. दरअसल एक महिला अपने घर में लकड़ी पर खाना पका रही थी. इसी दौरान पास में ही रखे रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई. गैस लीक होने के चलते आग लग गई. इस घटना में खाना पका रही महिला बुरी तरह से झुलस गई है.
पढ़ें- Fire in Vaishali : घर के बाहर रखी बोलेरो और बाइक अचानक धू-धूकर जली, देखें VIDEO
नालंदा में घर में लगी भीषण आग: महिला को झुलसता देख उसका पति बचाने आया, लेकिन पति और बेटी भी इस आग में बुरी तरह से झुलस गए. तीनों की चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े आए. पड़ोसियों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों जख्मियों की जान बचाई और सभी को बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है. फिलहाल चिकित्सकों ने इनकी स्थिति पर नजर बनाए रखा है.
पति-पत्नी और बेटी झुलसे: फिलहाल सभी जख्मियों की हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि "सभी झुलसे लोग एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं. आग लगने की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आग पर काबू पाया. घायलों में गोरे लाल, उनकी पत्नी पूनम देवी और बेटी नीतू कुमारी शामिल हैं."
गैस सिलेंडर लीक होने से हुआ हादसा: जख्मी गोरेलाल ने बताया की "पत्नी घर मे लकड़ी पर खाना बना रही थी और पास में रखा रसोई गैस सिलेंडर का नोव खुला था, जिसके कारण अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. कुछ ही क्षणों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया."