नालंदा: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन पहुंच गई है. नालंदा को बिहार के 4 हॉट स्पॉट जिलों के रूप में सरकार की ओर से शामिल करने का काम किया गया है. इसके बाद जिले के 'घर-घर स्क्रीनिंग' करने के सरकार के निर्देश पर पहल भी शुरू कर दी गई है.
घर-घर होगी स्क्रीनिंग
नालंदा के सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह की अध्यक्षता में बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी और सीडीपीओ की बैठक की गई. जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने बताया कि पल्स पोलियो की तर्ज पर कोरोना को लेकर घर-घर स्क्रीनिंग को लेकर बैठक की गई. जिसमें सरकार से मिले फॉर्मेट के बारे में सभी को बताया गया.
जिले में अलग-अलग टीम का गठन
डॉ. राम सिंह ने बताया कि कोरोना के लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार के बारे में जानकारी ली जाएगी और जरूरत पड़ने पर कोरोना लाइन पर उसकी जांच भी की जाएगी. इसके लिए पूरे जिले में अलग-अलग टीम का गठन भी किया जाएगा. साथ ही सभी लोग घरों में जा-जाकर पूरी जानकारी हासिल करेंगे.