नालंदाः बिहार के नालंदा में पछुआ हवा के कारण ठिठुरन और सिहरन के साथ ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है. यह नजारा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ का है, जहां कड़ाके की ठंड के साथ पूरा शहर घने कोहरे की चादर में लिपट गया है. चारों तरफ नजारा किसी ठंडे प्रदेश की तरह दिख रहा है.
नालंदा में ठंड का कहरः दरअसल नालंदा में पछुआ हवा के साथ ठंड बढ़ गई है. चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है. सुबह से रात तक ठंड का प्रकोप बना रहता है. इन दिनों जिले में पारा 8℃ से 12℃ के करीब रह रहा है. इसके बावजूद ना ही यहां प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की गई है ना ही कंबल की व्यवस्था है. गरीब और असहाय लोग भगवान भरोसे जी रहे हैं.
आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावितः ठंड के कारण ज्यादातर लोग घरों में दुबके हुए हैं. इतने कड़ाके की ठंड में भी नगर निगम के द्वारा कहीं भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. कड़ाके की सर्दी की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. दो जून की रोटी के लिए घर से मजदूरी के लिए निकले लोग सड़क किनारे लकड़ी चुनकर आग ताप रहे हैं.
वाहनों का परिचालन भी बाधितः ठंड के कारण वाहनों का परिचालन बाधित रहने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. इसी तरह का नज़ारा शहर के चौक चौराहे से लेकर बस स्टैंड हो या फिर रेलवे स्टेशन सभी तरफ लोग आग तापते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि जनवरी की सर्दी ने जीना मुहाल कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में ठंड का सितम, कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त, 4 दिनों में बारिश की संभावना