ETV Bharat / state

नालंदा में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को दी गई शाही विदाई, रोड शो का वीडियो हो रहा वायरल - Teacher farewell in Nalanda

Teacher farewell in Nalanda : नालंदा में एक सेवानिवृत प्रधानाध्यापक की विदाई समारोह का आयोजन इस भव्यता के साथ आयोजित किया गया, कि उसका वीडियो अब वायरल होने लगा है. दरअसल, प्रिंसिपल की विदाई में भव्य रोड शो का आयोजन किया गया था. इसमें वह खुली छत वाली कार में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

विदाई पर रोड शो
विदाई पर रोड शो
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 7:09 PM IST

सेवानिवृत प्रधानाध्यापक की भव्य विदाई

नालंदा: बिहार के नालंदा में इनदिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा है, मानो किसी का शादी समारोह हो या फिर किसी स्कूल में भव्य एनुअल फंक्शन चल रहा हो, पर ऐसा नहीं है. दरअसल, यह वीडियो एक प्रिंसिपल की विदाई समारोह का है. जिले के अस्थावां प्रखंड अंतर्गत नेरूत हाई स्कूल का है. यहां के प्रधानाध्यापक मो. ओमैश के सेवानिवृत्त होने पर स्कूली शिक्षक व छात्रों ने विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया था.

प्रधानाध्यापक को दी गई शाही विदाई : प्रिंसिपल के विदाई समारोह में अस्थावां विधानसभा से जेडीयू के विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जियाउल होदा, बीडीओ, सीओ, जिप सदस्य, जिला पार्षद, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक व सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगा कि यह दृश्य किसी सेलेब्रिटी की हो, लेकिन नहीं यह एक प्रधानाध्यापक की विदाई का वीडियो है. उन्हें फूल माला से लादकर विदाई दी गई.

1994 से लगातार एक ही विद्यालय में रहे : अस्थावां प्रखंड क्षेत्र के नेरुत गांव स्थित 10+2 गांधी हाई स्कूल में गुरुवार को प्रधानाध्यापक मो. ओमैश को धूमधाम से विदाई दी गई. वे मूलरूप से बिहार के मोतिहारी जिले से ताल्लुक रखते हैं. नौकरी के दौरान उन्हें नालंदा जिला में शिक्षा के क्षेत्र में सेवा करने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि 1994 से लगातार नेरुत हाई स्कूल में सेवा दे रहे हैं. 1996 में प्रभारी प्रधानाध्यापक बने. 2013 में जिला अधिकारी से पुरस्कृत हुए. 2022 में डीईओ ने सम्मानित किया.

स्थानीय विधायक ने किया सम्मानित : शिक्षकों ने विदाई समारोह में अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया. सेवानिवृत्त होने से पूर्व उन्हें सम्मान के तौर पर शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यपक बनाया था. कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि "नौकरी में सेवानिवृत्ति लगी रहती है. लेकिन हम आपसे काम लेते रहेंगे. आपने अपने कार्यकाल में जितनी भी सेवाएं दी है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

"मो. औमैश ने प्रधानाध्यापक के पद रहकर बेहतर काम किया. छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए काम किया. छात्र-छात्राओं को पढ़ाई लिखाई के साथ नैतिक मूल्य व अनुशासन भी सिखाया है. इनके कार्यकाल में स्कूल ने नई ऊंचाईयों को छुआ है. यहां के लोग सदैव इनको याद रखेंगे. शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं. समाज व देश के भविष्य का निर्माण करते हैं. शिक्षा देना बड़ा दान है."- डॉ. जितेंद्र कुमार, विधायक, अस्थावां

ये भी पढ़ें : Gaya News: शिक्षक के रिटायरमेंट पर भावुक हुए छात्र-छात्राएं, रो-रो कर दी विदाई, देखें VIDEO

सेवानिवृत प्रधानाध्यापक की भव्य विदाई

नालंदा: बिहार के नालंदा में इनदिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा है, मानो किसी का शादी समारोह हो या फिर किसी स्कूल में भव्य एनुअल फंक्शन चल रहा हो, पर ऐसा नहीं है. दरअसल, यह वीडियो एक प्रिंसिपल की विदाई समारोह का है. जिले के अस्थावां प्रखंड अंतर्गत नेरूत हाई स्कूल का है. यहां के प्रधानाध्यापक मो. ओमैश के सेवानिवृत्त होने पर स्कूली शिक्षक व छात्रों ने विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया था.

प्रधानाध्यापक को दी गई शाही विदाई : प्रिंसिपल के विदाई समारोह में अस्थावां विधानसभा से जेडीयू के विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जियाउल होदा, बीडीओ, सीओ, जिप सदस्य, जिला पार्षद, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक व सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगा कि यह दृश्य किसी सेलेब्रिटी की हो, लेकिन नहीं यह एक प्रधानाध्यापक की विदाई का वीडियो है. उन्हें फूल माला से लादकर विदाई दी गई.

1994 से लगातार एक ही विद्यालय में रहे : अस्थावां प्रखंड क्षेत्र के नेरुत गांव स्थित 10+2 गांधी हाई स्कूल में गुरुवार को प्रधानाध्यापक मो. ओमैश को धूमधाम से विदाई दी गई. वे मूलरूप से बिहार के मोतिहारी जिले से ताल्लुक रखते हैं. नौकरी के दौरान उन्हें नालंदा जिला में शिक्षा के क्षेत्र में सेवा करने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि 1994 से लगातार नेरुत हाई स्कूल में सेवा दे रहे हैं. 1996 में प्रभारी प्रधानाध्यापक बने. 2013 में जिला अधिकारी से पुरस्कृत हुए. 2022 में डीईओ ने सम्मानित किया.

स्थानीय विधायक ने किया सम्मानित : शिक्षकों ने विदाई समारोह में अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया. सेवानिवृत्त होने से पूर्व उन्हें सम्मान के तौर पर शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यपक बनाया था. कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि "नौकरी में सेवानिवृत्ति लगी रहती है. लेकिन हम आपसे काम लेते रहेंगे. आपने अपने कार्यकाल में जितनी भी सेवाएं दी है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

"मो. औमैश ने प्रधानाध्यापक के पद रहकर बेहतर काम किया. छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए काम किया. छात्र-छात्राओं को पढ़ाई लिखाई के साथ नैतिक मूल्य व अनुशासन भी सिखाया है. इनके कार्यकाल में स्कूल ने नई ऊंचाईयों को छुआ है. यहां के लोग सदैव इनको याद रखेंगे. शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं. समाज व देश के भविष्य का निर्माण करते हैं. शिक्षा देना बड़ा दान है."- डॉ. जितेंद्र कुमार, विधायक, अस्थावां

ये भी पढ़ें : Gaya News: शिक्षक के रिटायरमेंट पर भावुक हुए छात्र-छात्राएं, रो-रो कर दी विदाई, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.