नालंदाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिले में महिला थाना की स्थापना करवाया था, ताकि इस थाना में महिला से जुड़े हर समस्याओं का निवारण आसानी से किया जा सके. लेकिन नालंदा जिले के महिला थाना का आलम यह है कि यहां पर कई ऐसे महिला से जुड़ी समस्याएं हैं, जिनको लेकर उन्हें दर-दर की ठोकरें खाने पड़ती है.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
ताजा मामला बिहार शरीफ का है, जहां एक युवती ने आरोप लगाया कि उसके प्रेमी ने शादी का झांसा देकर एक नहीं कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. युवती ने बताय कि जब वो उससे शादी करने की बात कहती, युवक उसे पीटने लगता. इस बार भी ऐसा ही हुआ और युवक ने उसकी पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
पीड़िता को नहीं मिल रहा इंसाफ
घटना के संबंध में पीड़ित युवती ने बताया कि वह अपने दीदी के यहां बिहार शरीफ किसी काम को लेकर आई थी. तभी अपने ही परिवार के किसी युवक से उसे प्यार हो गया. युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई सालों तक दुष्कर्म किया. पीड़ित युवती इस मामले को लेकर महिला थाना में आवेदन दिया, तो महिला थाना ने उसे बिहार थाना भेज दिया. युवती ने कहा कि अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी. इसकी जवाबदेही स्थानीय प्रशासन के ऊपर होगी.
वहीं इस मामले में महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने कहा है कि मेरे पास फिलहाल इस मामले को लेकर किसी तरह का लिखित बयान दर्ज नहीं कराया गया है. शिकायत दर्ज होने पर कार्रवाई की जाएगी.