ETV Bharat / state

Nalanda News: नालंदा में स्कॉर्पियो से कुचलकर बच्ची की मौत, सरमेरा-बरबीघा फोरलेन पर हुआ हादसा - नालंदा में स्कॉर्पियो से कुचलकर बच्ची की मौत

नालंदा में स्कॉर्पियो से कुचलकर बच्ची की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक बच्ची गांव के ही एक बुजुर्ग की शव यात्रा में शामिल होने गई थी. उसी दौरान सरमेरा-बरबीघा फोरलेन पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद चालक फरार हो गया.

नालंदा में सड़क हादसे में किशोरी की मौत
नालंदा में सड़क हादसे में किशोरी की मौत
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 2:10 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में सड़क हादसे में बच्ची की मौत हो गई. सरमेरा-बरबीघा फोरलेन पर स्कॉर्पियो ने किशोरी को कुचल दिया. जिससे किशोरी की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लड़की एक बुजुर्ग की शव यात्रा को देखने के लिए घर से निकलकर सड़क पर चली गई थी. उसी समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे कुचल दिया. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Katihar Road Accident में बेगूसराय के तीन युवकों की मौत, नई स्कोर्पियो से छुट्टी मनाने जा रहे थे दार्जिलिंग

किशोरी की स्कॉर्पियो की टक्कर से मौत: यह मामला नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव के पास फोरलेन की है. जहां ग्रामीण प्रेम कुमार की बेटी एक बुजुर्ग की आकस्मिक मौत के बाद निकाली गई शव यात्रा को देखने के लिए सड़क की ओर चली गई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि बुजुर्ग की शव यात्रा गांव से मसान घाट की ओर निकला था. तभी गांव से बाहर फोरलेन पर सड़क किनारे शव को रखकर बाहर से आने वाले अन्य परिवार के लोगों का इंतजार किया जा रहा था. उसी शव यात्रा में यह किशोरी भी शामिल थी. तभी अनियंत्रित होकर एक स्कॉर्पियो ने बच्ची को कुचल दिया और फरार हो गया.

चालक की पहचान अभी तक नहीं: जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो चालक तेज रफ्तार में सरमेरा-बरबीघा फोरलेन पर गाड़ी चला रहा था. तभी अचानक किशोरी उसके चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी और उसके चालक की पहचान अभी तक नहीं मिल सकी है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सरमेरा पुलिस ने किशोरी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही स्कॉर्पियो चालक की पहचान करने के लिए कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Katihar Road Accident: गैरेज बन्द करके घर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

नालंदा: बिहार के नालंदा में सड़क हादसे में बच्ची की मौत हो गई. सरमेरा-बरबीघा फोरलेन पर स्कॉर्पियो ने किशोरी को कुचल दिया. जिससे किशोरी की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लड़की एक बुजुर्ग की शव यात्रा को देखने के लिए घर से निकलकर सड़क पर चली गई थी. उसी समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे कुचल दिया. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Katihar Road Accident में बेगूसराय के तीन युवकों की मौत, नई स्कोर्पियो से छुट्टी मनाने जा रहे थे दार्जिलिंग

किशोरी की स्कॉर्पियो की टक्कर से मौत: यह मामला नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव के पास फोरलेन की है. जहां ग्रामीण प्रेम कुमार की बेटी एक बुजुर्ग की आकस्मिक मौत के बाद निकाली गई शव यात्रा को देखने के लिए सड़क की ओर चली गई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि बुजुर्ग की शव यात्रा गांव से मसान घाट की ओर निकला था. तभी गांव से बाहर फोरलेन पर सड़क किनारे शव को रखकर बाहर से आने वाले अन्य परिवार के लोगों का इंतजार किया जा रहा था. उसी शव यात्रा में यह किशोरी भी शामिल थी. तभी अनियंत्रित होकर एक स्कॉर्पियो ने बच्ची को कुचल दिया और फरार हो गया.

चालक की पहचान अभी तक नहीं: जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो चालक तेज रफ्तार में सरमेरा-बरबीघा फोरलेन पर गाड़ी चला रहा था. तभी अचानक किशोरी उसके चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी और उसके चालक की पहचान अभी तक नहीं मिल सकी है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सरमेरा पुलिस ने किशोरी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही स्कॉर्पियो चालक की पहचान करने के लिए कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Katihar Road Accident: गैरेज बन्द करके घर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.