नालंदा: आगामी पंचायत निर्वाचन 2021 की पूर्व तैयारी को लेकर जिला स्तर पर 14 विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. कार्मिक कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता और नोडल पदाधिकारी स्थापना उप समाहर्ता रहेंगे. पंचायत निर्वाचन कोषांग के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त और नोडल पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी रहेंगे.
ये भी पढ़ें: नवादा: डीएम ने पंचायत चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश
वाहन कोषांग के वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त और नोडल पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी बनाए गए हैं. विधि-व्यवस्था कोषांग के वरीय और नोडल पदाधिकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा विकास कुमार बनाए गए हैं. सामग्री कोषांग के वरीय प्रभारी नगर आयुक्त और नोडल पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी बनाए गए हैं.
राजेश कुमार सिंह बने कोषागार पदाधिकारी
मतपत्र कोषांग के वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त और नोडल पदाधिकारी कोषागार पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह रहेंगे. मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बनाए गए हैं. प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता और नोडल पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता बिहारशरीफ को बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार में प्रमंडलवार होगा पंचायत चुनाव, कर्मियों के डेटाबेस का होगा उपयोग
प्रेक्षक कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता और नोडल पदाधिकारी नजारत उप समाहर्ता होंगे. नाम निर्देशन कोषांग के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त, नोडल पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी और जिला योजना पदाधिकारी रहेंगे. ईवीएम कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता और नोडल पदाधिकारी जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह रहेंगे.
गोपाल प्रसाद बने उप समाहर्ता
आदर्श आचार संहिता कोषांग के वरीय प्रभारी जिला सहकारिता पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता मृदुला कुमारी को बनाया गया है. संचार योजना, रूट चार्ट कोषांग के वरीय प्रभारी नगर आयुक्त और नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता गोपाल प्रसाद बनाए गए हैं.
कार्य योजना तैयार
मतपेटिका कोषांग के वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त और नोडल पदाधिकारी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिहारशरीफ शिशिर मिश्रा बनाए गए हैं. आज प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता नौशाद अहमद ने विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई और कार्यों के निष्पादन के लिए समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव को लेकर भाकपा माले की तैयारी शुरु, कार्यकर्ता कन्वेंशन का किया आयोजन
सामग्रियों की सूची तैयार
विशेष रूप से कार्मिक कोषांग को सभी कर्मियों के डेटाबेस को अद्यतन कराने का निर्देश दिया गया. सामग्री कोषांग को सभी आवश्यक सामग्रियों की सूची तैयार कर आपूर्तिकर्ता और दर के निर्धारण के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारी मौजूद रहे.