नालंदाः जमीन विवाद में चाचा भतीजे के बीच हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना थरथरी थाना क्षेत्र इलाके के लक्खाचक गांव की है. जहां चाचा और चचेरे भाई ने चार लोगों के ऊपर लाठी डंडे और धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया.
पहले से चल रहा था विवाद
घटना में लोक शिकायत निवारण कार्यालय हिलसा में पदस्थापित उदय सिंह, मुंबई में इंडियन नेवी में पदस्थापित विक्रम कुमार, उनके बड़े भाई चंदन कुमार और मां घायल हो गई हैं. घायल विक्रम कुमार ने बताया कि उनके चाचा और चचेरे भाई पहले से चल रहे विवाद को लेकर उनके पिता उदय सिंह के साथ गाली गलौज कर रहे थे. तभी बीच-बचाव करने के दौरान उनपर और उनके भाई पर चाचा दयानंद सिंह, गोपाल सिंह उनके बेटे सदानंद कुमार, बिट्टू कुमार और सूरज कुमार समेत 10 लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
छानबीन में जुटी पुलिस
मामले में इंडियन नेवी के जवान विक्रम कुमार का कान बुरी तरह से घायल हो गया है. तीनों घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में इंडियन नेवी के जवान विक्रम कुमार के साथ उनके परिजनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.