नालंदाः राजगीर में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार 4 दोस्तों की मौत हो गई. घटना राजगीर थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ-गया मार्ग पर स्थित जरा देवी मंदिर के पास की है. बताया जाता है कि बिहार शरीफ की ओर जा रही बस ने बाइक सवारों को रौंद दिया, जिसमें तीन दोस्तों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक ने पावापुरी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली से पटना आ रही थी बस उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 35 घायल
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लगों की मदद से घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से भी गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल को पावापुरी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बस की चपेट में आने के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए.
मृत युवकों की पहचान राजगीर बस स्टैंड निवासी राजन कुमार पिता स्व बिजेंद्र प्रसाद, दीपू कुमार पिता विजय प्रसाद, राजू गोस्वामी पिता गोगेन्द्र गोस्वामी और ओमप्रकाश चौधरी के बेटे शैलेश चौधरी के रूप में की गई है. पुलिस ने सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- कैमूर में भीषण सड़क हादसा, कार में सवार 5 लोगों की मौत
बताया जाता है कि दीपू कुमार नाम के युवक ने अपनी नई बाइक महज 10 दिन पहले ही खरीदी थी. इसी के उपलक्ष्य में सभी दोस्त पिकनिक मनाने जंगल की ओर जा रहे थे. तभी जरादेवी मंदिर के पास बिहार शरीफ की ओर जा रही बस ने सभी युवकों को रौंद दिया. इधर मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.