नालंदा: बिहार के नालंदा में चार अपराधियों की गिरफ्तारी (Four Criminals Arrested From Nalanda) हुई है. जिले के राजगीर अनुमंडलीय क्षेत्र से अलग-अलग थानों की पुलिस ने लूट, चोरी और छिनतई जैसे मामलों में फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने टीम गठित कर गिरियक, कतरीसराय और राजगीर के पहाड़ पर इन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों ने यूपी के पर्यटकों से लूटपाट की थी. इसी सिलसिले में अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम को गठित किया था. अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- गया में अपराधियों ने युवक को गोलियों से छलनी कर दिया
पकड़े गये चार अपराधी: दरअसल यूपी के पर्यटकों से लूटपाट के मामले में पुलिस कई दिनों से इन अपराधियों को खोजबीन कर रही थी. वहीं इस संबंध में डीएसपी राजगीर प्रदीप कुमार ने बताया कि राजगीर अनुमंडलीय क्षेत्र के अंतर्गत कई थानों की पुलिस ने लूट, चोरी और छिनतई के मामलों में फरार चल रहे अपराधियों की तलाश में जुटी थी. वहीं जिले के एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठन किया गया. उसके बाद गिरियक, कतरीसराय और राजगीर के पहाड़ पर इन लुटेरों को दबोचा गया है.
ये भी पढ़ें- भांजी के ससुराल समझौते को गए दो मामा को मारी गोली, एक की घटनास्थल पर मौत
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की: वहीं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़े आपराधिक घटना की योजना बना रहे कुल 4 अपराधियों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. वहीं गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किया है. इन हथियारों की बरामदगी के बाद इन लोगों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में संलिप्त लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.