नालंदा: जिले के दीपनगर थाना अन्तर्गत कुंडलपुर मोड़ के पास विगत 7 मार्च को सिलाव के वार्ड पार्षद पति चितरंजन सिंह हत्याकांड़ मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भोसू यादव सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें:- भारतीय रेल भी गरीबों की पहुंच से हो रही दूर, अब पैसेंजर ट्रेन में भी देना होगा एक्सप्रेस का किराया
घटना का कारण जमीन विवाद और पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. घटना को अंजाम देने में भोसू यादव ने एक लड़की का प्रयोग किया. बिहारशरीफ के नईसराय धोबिया गली की रहने वाली 24 वर्षीय लड़की जिसके संपर्क में भोसू यादव था, उसके द्वारा हीं चितरंजन सिंह को बिहारशरीफ बुलवाया गया. उसके बाद चितरंजन सिंह के घर लौटने के दौरान उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाथ एस ने बताया कि मृतक के पिता सतीश सिंह के द्वारा दीपनगर थाना में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस कांड के उद्भेदन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर डाॅ शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी.
यह भी पढ़ें:- SC कैटेगरी में शामिल नहीं करने पर भड़के मुकेश सहनी, कहा- केंद्र की सरकारों ने निषादों के साथ किया छल
लड़की ने पूछताछ में किया मामले का खुलासा
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि पुलिस ने इस कांड के महत्वपूर्ण साक्षी 24 वर्षीय लड़की से पूछताछ की. जिसमें लड़की ने पुलिस के समक्ष सब कुछ बताया गया. लड़की के बयान को न्यायालय में भी 164 के तहत दर्ज कराया गया. जिसमें लड़की ने अपने बयान का समर्थन किया. पुलिस ने दोनों आरोपी को पकड़ने के साथ हीं इस घटना के 72 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन किया. हत्याकांड में शामिल गौड़ागढ़ निवासी भोसू यादव और नालंदा थाना के मोहिउद्दीनगर निवासी राजीव पासवान को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये दोनों आरोपियों ने भी अपना अपराध स्वीकार किया है. उन्होने बताया कि इस कांड को अंजाम देने में कई अन्य अभियुक्त भी शामिल हैं, जिनकी पहचान कर ली गयी है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की कर रही है. घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त किया गया मोबाईल सिम सहित बरामद कर लिया गया है.