ETV Bharat / state

नालंदा: मोबाइल पर गेम खेलने के विवाद को लेकर दो गुटों में गोलीबारी, 7 लोग गिरफ्तार - नालंदा में पुलिस पर पथराव

नालंदा में मोबाइल पर गेम खेलने के विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर रोड़ेबाजी और गोलीबारी हुई है. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने पथराव कर दिया.

nalanda
दो गुटों में गोलीबारी
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 6:32 PM IST

नालंदा: थरथरी थाना क्षेत्र इलाके के नोनिया बीघा गांव में बच्चों के बीच मोबाइल पर गेम खेलने के विवाद को लेकर जमकर रोड़ेबाजी हुई. इस दौरान कई राउंड गोलियां भी चली. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही मुर्गी फार्म के पास में बालू गिराया गया था. इसी बालू पर बच्चे मोबाइल पर गेम खेल रहे थे.

पुलिस टीम पर पथराव
इस दौरान कुछ लोग उलझ गए. बात इतनी बढ़ गई कि मामला गोलीबारी और पथराव तक पहुंच गया. हालांकि दोनों गुटों में पथराव और गोलीबारी की सूचना अविलंब पुलिस को दी गई. जब पुलिस मामले को सुलझाने मौके पर पहुंची तो, बदमाशों ने पुलिस टीम पर पथराव किया. जिसमें एक एएसआई दिलीप कुमार जख्मी हो गए.

7 लोग गिरफ्तार
ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में कुल 5 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. जिसमें पुलिसकर्मी और ग्रामीण शामिल हैं. पुलिस टीम पर हमले के बाद आसपास के कई थानों की पुलिस और डीएसपी ने पहुंच कर गांव में छापेमारी कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार गांव में विवाद सुखदेव चौहान और राम प्रसाद चौहान के बीच हुआ था. सुखदेव चौहान ने ही बालू गिराया था. जिस पर बच्चे मोबाइल पर गेम खेल रहे थे. हालांकि इसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं.

गांव में कैंप कर रही पुलिस
गांव में अभी भी माहौल तनावपूर्ण है. जिसको देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है. इस दौरान पुलिस ने कई बार ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण नहीं समझे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नालंदा: थरथरी थाना क्षेत्र इलाके के नोनिया बीघा गांव में बच्चों के बीच मोबाइल पर गेम खेलने के विवाद को लेकर जमकर रोड़ेबाजी हुई. इस दौरान कई राउंड गोलियां भी चली. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही मुर्गी फार्म के पास में बालू गिराया गया था. इसी बालू पर बच्चे मोबाइल पर गेम खेल रहे थे.

पुलिस टीम पर पथराव
इस दौरान कुछ लोग उलझ गए. बात इतनी बढ़ गई कि मामला गोलीबारी और पथराव तक पहुंच गया. हालांकि दोनों गुटों में पथराव और गोलीबारी की सूचना अविलंब पुलिस को दी गई. जब पुलिस मामले को सुलझाने मौके पर पहुंची तो, बदमाशों ने पुलिस टीम पर पथराव किया. जिसमें एक एएसआई दिलीप कुमार जख्मी हो गए.

7 लोग गिरफ्तार
ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में कुल 5 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. जिसमें पुलिसकर्मी और ग्रामीण शामिल हैं. पुलिस टीम पर हमले के बाद आसपास के कई थानों की पुलिस और डीएसपी ने पहुंच कर गांव में छापेमारी कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार गांव में विवाद सुखदेव चौहान और राम प्रसाद चौहान के बीच हुआ था. सुखदेव चौहान ने ही बालू गिराया था. जिस पर बच्चे मोबाइल पर गेम खेल रहे थे. हालांकि इसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं.

गांव में कैंप कर रही पुलिस
गांव में अभी भी माहौल तनावपूर्ण है. जिसको देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है. इस दौरान पुलिस ने कई बार ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण नहीं समझे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.