नालंदा: बिहार के नालंदा में मामूली सी बात को लेकर हुए विवाद में पंचायत समिति सदस्य के भाई को बदमाशों ने गोली मार (Panchayat Samiti members brother shot in Nalanda) दिया. घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के चकपर गांव का है. बताया जा रहा है कि गोली युवक के पैर पर लगी है. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया है. घायल की पहचान पंचायत समिति सदस्य के 45 वर्षीय भाई संजय यादव के रुप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में पंचायत समिति सदस्य और उसके बॉडीगार्ड की चाकू से गोद-गोदकर हत्या
पंचायत समिति सदस्य के भाई को मारी गोली: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पंचायत समिति सदस्य पिंटू यादव के भाई संजय यादव का गांव के ही एक युवक से विवाद हुआ था. जख्मी युवक की माने तो उस युवक के द्वारा गांव में नल जल योजना के तहत लगे नल को बार-बार खराब कर दिया जाता था. जिसके कारण लोगों को पेयजल की संकट से जूझना पड़ता था. इसी बात को लेकर संजय यादव उससे पूछने गए थे. आरोप है कि सवाल पूछने गए युवक को आरोपी ने अचानक गोली मार दिया. गनीमत रही की गोली युवक के पैर पर लगी.
युवक का इलाज जारी: गोली लगने के बाद घायल युवक को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर गया. बताया जा रहा है कि युवक की हालत गंभीर है. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं, घटना के संबंध में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि नल जल का मोटर खराब होने के बारे में पूछने पर गांव के ही एक युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में पूर्व पंचायत समिति सदस्य पिस्टल के साथ गिरफ्तार, जेल में कटेगी रात