ETV Bharat / state

नालंदा: मामूली विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 लोग गंभीर रूप से घायल - मामूली विवाद में दनादन फायरिंग

पुलिस का कहना है कि रास्ते से मवेशी ले जाने को लेकर विवाद था. जिसके बाद गांव के कुछ दबंगों ने फायरिंग की, जिससे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. फिलहाल FIR दर्ज कर मामले की छानबीन चल रही है.

घायल से पूछताछ करती पुलिस
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 12:19 PM IST

नालंदा: बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन बदमाश घटनाओं को अंजाम देकर मौके से आराम से फरार हो जाते हैं. ताजा मामला नालंदा जिले का है. जहां मामूली विवाद में अपराधियों ने दनादन फायरिंग की. इस घटना में दो लोगों को गोली लग गई, जिससे वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए.

रास्ते से मवेशी ले जाने का था विवाद
मामला सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत करीअन्ना गांव का है. जहां गांव में रास्ते से मवेशी ले जाने के विवाद को लेकर गांव के ही एक सिरफिरे ने दो लोगों को गोली मार दी. घटना के संबंध में घायल कौशल कुमार का कहना है कि गांव की गली से हमलोग मवेशी लेकर जा रहे थे. इसी दौरान गांव के दबंग नीतीश कुमार और ज्योति कुमार ने रास्ते से मवेशी को ले जाने से मना किया. जब इस बात का विरोध किया, तो दबंगों ने पहले चाकू से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

मामूली विवाद में फायरिंग

एक की हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर
इस धटना में प्रिंस कुमार और कौशल कुमार को गोली लगी है. जिसके बाद घायल के परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मामले की भनक लगते ही पुलिस आनन-फानन में पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर एक की गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के संदर्भ में पुलिस का कहना है कि रास्ते से मवेशी ले जाने को लेकर विवाद था. जिसके बाद गांव के कुछ दबंगों ने फायरिंग की, जिससे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. फिलहाल FIR दर्ज कर मामले की छानबीन चल रही है. साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

नालंदा: बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन बदमाश घटनाओं को अंजाम देकर मौके से आराम से फरार हो जाते हैं. ताजा मामला नालंदा जिले का है. जहां मामूली विवाद में अपराधियों ने दनादन फायरिंग की. इस घटना में दो लोगों को गोली लग गई, जिससे वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए.

रास्ते से मवेशी ले जाने का था विवाद
मामला सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत करीअन्ना गांव का है. जहां गांव में रास्ते से मवेशी ले जाने के विवाद को लेकर गांव के ही एक सिरफिरे ने दो लोगों को गोली मार दी. घटना के संबंध में घायल कौशल कुमार का कहना है कि गांव की गली से हमलोग मवेशी लेकर जा रहे थे. इसी दौरान गांव के दबंग नीतीश कुमार और ज्योति कुमार ने रास्ते से मवेशी को ले जाने से मना किया. जब इस बात का विरोध किया, तो दबंगों ने पहले चाकू से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

मामूली विवाद में फायरिंग

एक की हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर
इस धटना में प्रिंस कुमार और कौशल कुमार को गोली लगी है. जिसके बाद घायल के परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मामले की भनक लगते ही पुलिस आनन-फानन में पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर एक की गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के संदर्भ में पुलिस का कहना है कि रास्ते से मवेशी ले जाने को लेकर विवाद था. जिसके बाद गांव के कुछ दबंगों ने फायरिंग की, जिससे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. फिलहाल FIR दर्ज कर मामले की छानबीन चल रही है. साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

Intro:अभी सिलाव थाना क्षेत्र इलाके के करीअन्ना गांव में मंदिर के विवाद को लेकर पुजारी की हत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि आज फिर इसी करीअन्ना गांव में रास्ते से मवेशी ले जाने के विवाद को लेकर गांव के ही सरफिरे ने दो मासूम बच्चों को गोली मार दी।Body: गौरतलब है कि गांव के ही सुदामा सिंह और वीरेंद्र कुमार का पुत्र प्रिंस कुमार और छोटू कुमार गली में खेल रहे थे। इसी दौरान गली से नीतीश कुमार ज्योति कुमार अपने मवेशी को ले जा रहे थे। जब वीरेंद्र प्रसाद और सुदामा सिंह ने गली से मवेशी को ले जाने से मना किया तो ज्योति कुमार और नीतीश कुमार ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर गली में खेल रहे प्रिंस कुमार और छोटू कुमार को गोली मार दी जिससे दोनों पुत्र प्रिंस कुमार कुमार और छोटू कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गए। आनन-फानन में इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों घायल बच्चों को इलाज के लिए बिहार से सदर अस्पताल भेज दिया।

बाइट--सुरेश प्रसाद पुलिसकर्मी
बाइट--कारू सिंह घायल के पिताConclusion:प्रथिमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एक बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.