नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र स्थित रामचंद्रपुर बस स्टैंड में खड़ी एक बस में अचानक आग लग गई (Fire In Two Parked Buses at Bus Stand). आग लगने की वजह से बस स्टैंड में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते बस स्टैंड में खड़ी दूसरी बस में भी आग पकड़ ली. लोगों ने घटना की जानकारी थाना और फायर ब्रिगेड की टीम को दी. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और बस में लगी आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में धू-धूकर जली बस, यात्रियों में मचा हड़कंप
खड़ी बसों में लगी आग: बताया जा रहा है कि जिन दो बसों में आग लगी है, उनमें से जीवन ज्योति और न्यू कुमार नामक बस है. न्यू कुमार ब्रेक डाउन होकर स्टैंड में लगी हुई थी, जबकि जीवन ज्योति बस रामचंद्रपुर बस स्टैंड से खुलकर रांची को जाती थी. बस में आग कैसे लगी, उसका अभी तक स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है. दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू: आनन-फानन में बस स्टैंड में खड़ी अन्य बसों को आग से बचाने के लिए घटनास्थल से दूर किया गया. थोड़ी ही देर में मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंच गई. गनीमत रही कि आग लगने के वक्त बस में कोई भी यात्री सवार नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के संबंध में लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि दमकल की टीम को बुला लिया गया है. आग किन कारणों से लगी है. उसकी जांच की जा रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP