नालंदा: जिले के सहारे थाना क्षेत्र के कुमरी पुल के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से पिता और बेटे की मौत हो गई. घटना के बाद पीड़ित परिवार में मातम छा गया. एक साथ दो लोगों की मौत होने से पूरा परिवार सदमे में है. घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत
बताया जाता है कि बिहारशरीफ के शेखाना खुर्द के रहने वाले 55 साल के मोहम्मद खुर्शीद आलम अपने बेटे अल्ताफ राजा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सारे थाना क्षेत्र के चक दिन गांव से वापस अपने घर बिहारशरीफ लौट रहे थे. इसी बीच सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
समारोह से लौटने के दौरान हादसा
परिजनों ने बताया कि मृतक खुर्शीद आलम अपनी बेटी के ससुराल चक दिन में एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए गए थे. समारोह में शिरकत कर वापस लौटने के दौरान ईंट से लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. जहां मृतक के परिजनों और उनके जानने वालों की भीड़ लग गई. मृतक पेशे से जन वितरण प्रणाली के डीलर थे.