नालंदा: जिले में सरकार ने सुखाड़ घोषित कर दिया है. जिसके बाद से जहां किसान के चेहरे मुरझाए हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बारिश की आस में लोग हमेशा आसमान के ऊपर ही टकटकी लगाए रहते हैं. रविवार को भगवान इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए राजाकुआं इलाके के सैकड़ों ग्रामीणों ने अपने सर पर कलश लेकर शहर के कई इलाकों का भ्रमण किया.
जदयू नेता आरसीपी सिंह की पत्नी हुईं शामिल
इस दौरान कलश यात्रा में महिला, बच्चे, बूढ़े और युवकों ने अपने सर पर कलश रखकर भगवान इंद्र देव को प्रसन्न करने की कोशिश की. इस कलश यात्रा में जदयू के दिग्गज नेता आरसीपी सिंह की पत्नी गिरजा सिंह भी शामिल हुईं. इस कलश यात्रा के आयोजक नीतीश यादव ने बताया कि जिले की सुख शांति और किसानों की समृद्धि के लिए हर साल इस इलाके से 15 सौ स्थानीय लोगों का जत्था माथे पर कलश रखकर पूरे इलाके का भ्रमण करते हैं.
काफी अहमियत रखता है कलश यात्रा
नीतीश यादव ने बताया कि इस बार की कलश यात्रा काफी अहमियत रखती है. क्योंकि जिले में सुखाड़ की भयानक स्थिति हो गई है. इस मौके पर जदयू नेता बिपिन यादव, समिति के अध्यक्ष डोमन यादव, उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिन्हा, सचिव अनु सिंह उर्फ रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष अर्जुन नारायण वर्मा, बुंदेल मिस्त्री केदार सिंह, दरबारी यादव, भुनेश्वर यादव, मिस्त्री यादव, रणधीर कुमार और कृष्ण प्रसाद उपस्थित रहे.