ETV Bharat / state

नालंदा : सड़क हादसे में किसान की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने की आगजनी

सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह इलाके में एक बार फिर बालू माफियाओं की काली करतूतों के कारण एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों ने इस मौत का जिम्मेदार पुलिस को ठहराया है.

आगजनी
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 3:11 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:37 PM IST

नालंदाः बिहारशरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह इलाके में बाईपास पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई. जबकि एक किसान बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और लोग सड़क पर उतर आए. इस दौरान बिहारशरीफ-पटना मुख्य मार्ग पूरी तरह से जाम कर दिया गया और आगजनी की गई.

nalanda
सड़क पर आगजनी

4 घंटें तक जाम की गई सड़क
बताया जाता है कि सुबह सवेरे किसान सुबोध प्रसाद अपने एक साथी के साथ साइकिल पर सवार होकर खेत देखने जा रहे थे. जैसे ही वो सोहडीह बाईपास पहुंचे, उसी समय पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन सवार उन्हें रौंदते हुए निकल गया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पटना बिहारशरीफ मुख्य सड़क मार्ग को करीब 4 घंटों तक जाम कर आगजनी और हंगामा किया.

nalanda
सड़क जाम करते ग्रामीण

पुलिस पर परिजनों का आरोप
परिजनों का आरोप है कि हमेशा की तरह एनएच 31 पर पुलिस और बालू माफियाओं के बीच आंख मिचौली का खेल चल रहा था. बालू माफियाओं को पुलिस खदेड़ रही थी. इसी दौरान एक बालू माफिया साइकिल सवार किसान को रौंदते हुए भाग निकला. जिससे किसान सुबोध प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य किसान रामेश्वर प्रसाद बुरी तरह से घायल हो गए.

मृतक का शव और बयान देते वार्ड पार्षद

मुआवजा मिलने के बाद शांत हुआ हंगामा
परिजनों ने पुलिस पर बालू माफियाओं से सांठगांठ कर वसूली करने का आरोप लगाया और इस मौत का जिम्मेदार भी पुलिस को ही ठहराया है. घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ राजीव रंजन और थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह सुरक्षा बल के साथ गुस्साए लोगों को समझाने में लगे रहे. मुआवजे की राशि मिलने के बाद ही परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और जाम को हटाया गया.

आगजनी करते लोग और बयान देते परिजन व बीडीओ

नालंदाः बिहारशरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह इलाके में बाईपास पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई. जबकि एक किसान बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और लोग सड़क पर उतर आए. इस दौरान बिहारशरीफ-पटना मुख्य मार्ग पूरी तरह से जाम कर दिया गया और आगजनी की गई.

nalanda
सड़क पर आगजनी

4 घंटें तक जाम की गई सड़क
बताया जाता है कि सुबह सवेरे किसान सुबोध प्रसाद अपने एक साथी के साथ साइकिल पर सवार होकर खेत देखने जा रहे थे. जैसे ही वो सोहडीह बाईपास पहुंचे, उसी समय पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन सवार उन्हें रौंदते हुए निकल गया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पटना बिहारशरीफ मुख्य सड़क मार्ग को करीब 4 घंटों तक जाम कर आगजनी और हंगामा किया.

nalanda
सड़क जाम करते ग्रामीण

पुलिस पर परिजनों का आरोप
परिजनों का आरोप है कि हमेशा की तरह एनएच 31 पर पुलिस और बालू माफियाओं के बीच आंख मिचौली का खेल चल रहा था. बालू माफियाओं को पुलिस खदेड़ रही थी. इसी दौरान एक बालू माफिया साइकिल सवार किसान को रौंदते हुए भाग निकला. जिससे किसान सुबोध प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य किसान रामेश्वर प्रसाद बुरी तरह से घायल हो गए.

मृतक का शव और बयान देते वार्ड पार्षद

मुआवजा मिलने के बाद शांत हुआ हंगामा
परिजनों ने पुलिस पर बालू माफियाओं से सांठगांठ कर वसूली करने का आरोप लगाया और इस मौत का जिम्मेदार भी पुलिस को ही ठहराया है. घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ राजीव रंजन और थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह सुरक्षा बल के साथ गुस्साए लोगों को समझाने में लगे रहे. मुआवजे की राशि मिलने के बाद ही परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और जाम को हटाया गया.

आगजनी करते लोग और बयान देते परिजन व बीडीओ
Intro:सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह इलाके में एक बार फिर बालू माफियाओं की काली करतूतों के कारण एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पटना बिहार शरीफ मुख्य सड़क मार्ग को करीब 4 घंटों तक जाम कर आगजनी व हंगामा किया। Body:घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि किसान सुबोध प्रसाद रोजाना की तरह अपने घर से साइकिल पर सवार होकर अपने खेतों की ओर फसल देखने जा रहा था। इसी बीच nh31 पर पुलिस और बालू माफियाओं की आंख मिचौली का खेल भी चल रहा था बालू माफियाओं को पुलिस के द्वारा खदेड़ने के दौरान ही बालू माफियाओं को ट्रैक्टर ने साइकिल सवार किसान को रौंदते हुए भाग निकला। जिससे किसान सुबोध प्रसाद की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई।जबकि एक अन्य किसान रामेश्वर प्रसाद बुरी तरह से घायल हो गया। परिजनों ने पुलिस के ऊपर बालू माफियाओं से सांठगांठ कर वसूली करने का आरोप लगाया और इस मौत का जिम्मेदार भी पुलिस को ही ठहराया ।

बाइट--राजीव रंजन प्रखंड विकास पदाधिकारी
बाइट--मृतक के रिस्तेदार
Conclusion:फिलहाल घटना की सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन और थानाध्यक्ष विजेंदर सिंह के साथ सुरक्षा बल मौके पर मौजूद गुस्साए लोगों को समझाने में जुटी है। मुआवजे की राशि मिलने के बाद ही परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और जाम को हटाया गया।

राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ
Last Updated : Oct 1, 2019, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.