नालंदाः बिहारशरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह इलाके में बाईपास पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई. जबकि एक किसान बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और लोग सड़क पर उतर आए. इस दौरान बिहारशरीफ-पटना मुख्य मार्ग पूरी तरह से जाम कर दिया गया और आगजनी की गई.
4 घंटें तक जाम की गई सड़क
बताया जाता है कि सुबह सवेरे किसान सुबोध प्रसाद अपने एक साथी के साथ साइकिल पर सवार होकर खेत देखने जा रहे थे. जैसे ही वो सोहडीह बाईपास पहुंचे, उसी समय पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन सवार उन्हें रौंदते हुए निकल गया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पटना बिहारशरीफ मुख्य सड़क मार्ग को करीब 4 घंटों तक जाम कर आगजनी और हंगामा किया.
पुलिस पर परिजनों का आरोप
परिजनों का आरोप है कि हमेशा की तरह एनएच 31 पर पुलिस और बालू माफियाओं के बीच आंख मिचौली का खेल चल रहा था. बालू माफियाओं को पुलिस खदेड़ रही थी. इसी दौरान एक बालू माफिया साइकिल सवार किसान को रौंदते हुए भाग निकला. जिससे किसान सुबोध प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य किसान रामेश्वर प्रसाद बुरी तरह से घायल हो गए.
मुआवजा मिलने के बाद शांत हुआ हंगामा
परिजनों ने पुलिस पर बालू माफियाओं से सांठगांठ कर वसूली करने का आरोप लगाया और इस मौत का जिम्मेदार भी पुलिस को ही ठहराया है. घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ राजीव रंजन और थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह सुरक्षा बल के साथ गुस्साए लोगों को समझाने में लगे रहे. मुआवजे की राशि मिलने के बाद ही परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और जाम को हटाया गया.