नालंदा: जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत के मूढारी का है जहां धान की कटाई को लेकर दबंगों ने एक किसान को लाठी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और भागने के दौरान फायरिंग भी की.
मामले की जानकारी देते हुए जख्मी बुजुर्ग धनराज सिंह ने बताया की गांव के ही दबंग रंजीत यादव और उसके पिता जवाहर यादव एक लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहे थे. रंगदारी नहीं देने पर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- पटना: जेपी सेतु पर भारी वाहनों का परिचालन शुरू, रेल प्रशासन ने सरकार को दी चेतावनी
बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच रेफर
घायल किसान ने बताया कि वो खेत में धान की कटाई कर रहा था तभी दो की संख्या में दबंग आ पहुंचे और फायरिंग करने लगे. इसके बावजूद भी जब वो नहीं भागे तो दबंगों ने लाठी- डंडे से पीटना शुरू कर दिया. जख्मी हालत में धनराज को इलाज के लिए बिहारशरीफ अस्पताल लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.