ETV Bharat / state

हमशक्ल ने कुछ इस तरह से मनाया विराट कोहली का बर्थ-डे, लंबी उम्र के साथ 100 शतक बनाने की कामना - विराट कोहली 35वां जन्मदिन

Happy Birthday Virat: बिहार के नालंदा में विराट कोहली का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान विराट के हमशक्ल ने लंबी उम्र और 100 शतक पूरा होने की कामना की. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में विराट कोहली का जन्मदिन
नालंदा में विराट कोहली का जन्मदिन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2023, 6:55 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 7:25 PM IST

नालंदा में विराट कोहली का जन्मदिन

नालंदाः क्रिकेटर विराट कोहली 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. विराट कोहली के जन्मदिन पर नालंदा में फैन्स ने केक काटकर बधाई दी. इस दौरान विराट कोहली के हमशक्ल मुशर्रफ आजम भी मौजूद रहे. उन्होंने विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी. कहा कि विराट कोहली अपना 100 शतक पूरा करें. इस दौरान काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे.

विराट कोहली का मनाया जन्मदिनः मुशर्रफ आजम उर्फ विराट ने बिहारशरीफ स्थित अपने शोरूम में समर्थकों के साथ जन्मदिन का केक काटा. विराट कोहली के लिए 5 नवंबर खास रहा. विराट के समर्थकों ने उज्ज्वल भविष्य के साथ लंबी उम्र की कामना भी की. मुशर्रफ ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इस वर्ल्ड कप में इंडिया की जीत हो. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि विराट कोहली 100 शतक बनाते हुए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे.

"विराट कोहली अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसी के मौके पर केक काटकर उन्हें बधाई दी गई है. हमारी कामना है कि विराट कोहली की लंबी उम्र हो. ऐसा उम्मीद है कि वे अपना 100वां शतक पूरा करेंगे और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे." -मुशर्रफ आजम, विराट के हमशक्ल

ऑटोग्राफ के लिए उमड़ती है भीड़ः मुशर्रफ आजम बिहार के नालंदा बिहारशरीफ मुख्यालय स्थित इमादपुर के रहने वाले हैं. जब वे सड़क या क्रिकेट के मैदान में होते हैं तो लोग देखकर विराट-विराट चिल्लाने लगते हैं. सेल्फी और ऑटोग्राफ के लिए समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ती है. दरअसल मुशर्रफ आजम बिलकुल विराट कोहली की तरह दिखते हैं और उनकी तरह की बियर्ड की कटिंग भी कराते हैं.

हूबहू विराट कोहली दिखते हैं मुशर्रफः मुशर्रफ आजम कद काठी और शक्ल से हूबहू विराट कोहली लगते हैं. बिहारशरीफ में रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाते हैं. इसके अलावा विज्ञापन व प्रचारक के तौर पर परिवार की परवरिश करते हैं. मुशर्रफ आजम आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः

India Vs Pakistan : विराट कोहली के हमशक्ल मुशर्रफ ने मांगी दुआ- 'फिर से 183 रनों वाली पारी दुहराएं'

आप भी धोखा खा जाएंगे बिहार के इस 'विराट कोहली' को देखकर

बिहार निकाय चुनाव के प्रचार फील्ड पर उतरे 'विराट'... सेल्फी लेने वालों की उमड़ी भीड़, देखें VIDEO

नालंदा में विराट कोहली का जन्मदिन

नालंदाः क्रिकेटर विराट कोहली 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. विराट कोहली के जन्मदिन पर नालंदा में फैन्स ने केक काटकर बधाई दी. इस दौरान विराट कोहली के हमशक्ल मुशर्रफ आजम भी मौजूद रहे. उन्होंने विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी. कहा कि विराट कोहली अपना 100 शतक पूरा करें. इस दौरान काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे.

विराट कोहली का मनाया जन्मदिनः मुशर्रफ आजम उर्फ विराट ने बिहारशरीफ स्थित अपने शोरूम में समर्थकों के साथ जन्मदिन का केक काटा. विराट कोहली के लिए 5 नवंबर खास रहा. विराट के समर्थकों ने उज्ज्वल भविष्य के साथ लंबी उम्र की कामना भी की. मुशर्रफ ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इस वर्ल्ड कप में इंडिया की जीत हो. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि विराट कोहली 100 शतक बनाते हुए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे.

"विराट कोहली अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसी के मौके पर केक काटकर उन्हें बधाई दी गई है. हमारी कामना है कि विराट कोहली की लंबी उम्र हो. ऐसा उम्मीद है कि वे अपना 100वां शतक पूरा करेंगे और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे." -मुशर्रफ आजम, विराट के हमशक्ल

ऑटोग्राफ के लिए उमड़ती है भीड़ः मुशर्रफ आजम बिहार के नालंदा बिहारशरीफ मुख्यालय स्थित इमादपुर के रहने वाले हैं. जब वे सड़क या क्रिकेट के मैदान में होते हैं तो लोग देखकर विराट-विराट चिल्लाने लगते हैं. सेल्फी और ऑटोग्राफ के लिए समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ती है. दरअसल मुशर्रफ आजम बिलकुल विराट कोहली की तरह दिखते हैं और उनकी तरह की बियर्ड की कटिंग भी कराते हैं.

हूबहू विराट कोहली दिखते हैं मुशर्रफः मुशर्रफ आजम कद काठी और शक्ल से हूबहू विराट कोहली लगते हैं. बिहारशरीफ में रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाते हैं. इसके अलावा विज्ञापन व प्रचारक के तौर पर परिवार की परवरिश करते हैं. मुशर्रफ आजम आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः

India Vs Pakistan : विराट कोहली के हमशक्ल मुशर्रफ ने मांगी दुआ- 'फिर से 183 रनों वाली पारी दुहराएं'

आप भी धोखा खा जाएंगे बिहार के इस 'विराट कोहली' को देखकर

बिहार निकाय चुनाव के प्रचार फील्ड पर उतरे 'विराट'... सेल्फी लेने वालों की उमड़ी भीड़, देखें VIDEO

Last Updated : Nov 5, 2023, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.