ETV Bharat / state

नालंदाः परिजनों ने अपराधियों पर लगाया हत्या का आरोप

नालंदा के खुदागंज थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत हो जाने के बाद परिजनों में आक्रोश है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अपराधियों ने शरीर में करंट प्रवाहित कर करंट से मौत दिखाने की कोशिश की है.

murder
murder
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 7:27 PM IST

नालंदाः जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के मैदीकला गांव में 16 वर्षीय युवक प्रहलाद की हुई मौत को लेकर परिजनों में आक्रोश है. परिजनों का आरोप है कि हत्या करने के बाद अपराधियों ने शरीर में करंट प्रवाहित कर करंट से मौत दिखाने की कोशिश की है.

युवक की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश
बताया जाता है कि मैदी कला गांव निवासी सकल देव प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्र प्रह्लाद कुमार विगत 4 सितंबर को घर से खेत देखने के लिए गया था. लेकिन रात भर वह घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया. प्रहलाद की मां भी पुत्र की खोजबीन के लिए खेतों की ओर दौड़ पड़ी. इसी दौरान खेत में जाने के क्रम में विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ गई और वे बुरी तरह से झुलस गई. परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया.

देखें पूरी रिपोर्ट

शव बरामद
वहीं प्रहलाद की खोजबीन करने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो दोपहर होते परिजन इस मामले को लेकर थाने गए और शिकायत दर्ज कराया. इसी बीच एक खेत में प्रहलाद की लाश मिली. परिजनों का कहना है कि जिस जगह से लाश बरामद किया गया, उस स्थल पर दर्जनों बार लोग गुजरे, लेकिन कहीं अता पता नहीं चल सका.

थाने में शिकायत दर्ज
परिजनों ने आरोप लगाया कि 2 साल पूर्व गांव के ही कुछ लोगों से खेत में भैंस चरने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद एक साजिश के तहत प्रह्लाद की हत्या कर दी गई. जिस स्थल पर उसकी हत्या की गई. वहां खून का भी निशान है. लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद हत्या को करंट से मौत बताने की कोशिश की गई. परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि हत्यारे को बचाने की कोशिश की गई. इस संबंध में परिजनों ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को मामले की जांच के लिए लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

नालंदाः जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के मैदीकला गांव में 16 वर्षीय युवक प्रहलाद की हुई मौत को लेकर परिजनों में आक्रोश है. परिजनों का आरोप है कि हत्या करने के बाद अपराधियों ने शरीर में करंट प्रवाहित कर करंट से मौत दिखाने की कोशिश की है.

युवक की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश
बताया जाता है कि मैदी कला गांव निवासी सकल देव प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्र प्रह्लाद कुमार विगत 4 सितंबर को घर से खेत देखने के लिए गया था. लेकिन रात भर वह घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया. प्रहलाद की मां भी पुत्र की खोजबीन के लिए खेतों की ओर दौड़ पड़ी. इसी दौरान खेत में जाने के क्रम में विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ गई और वे बुरी तरह से झुलस गई. परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया.

देखें पूरी रिपोर्ट

शव बरामद
वहीं प्रहलाद की खोजबीन करने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो दोपहर होते परिजन इस मामले को लेकर थाने गए और शिकायत दर्ज कराया. इसी बीच एक खेत में प्रहलाद की लाश मिली. परिजनों का कहना है कि जिस जगह से लाश बरामद किया गया, उस स्थल पर दर्जनों बार लोग गुजरे, लेकिन कहीं अता पता नहीं चल सका.

थाने में शिकायत दर्ज
परिजनों ने आरोप लगाया कि 2 साल पूर्व गांव के ही कुछ लोगों से खेत में भैंस चरने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद एक साजिश के तहत प्रह्लाद की हत्या कर दी गई. जिस स्थल पर उसकी हत्या की गई. वहां खून का भी निशान है. लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद हत्या को करंट से मौत बताने की कोशिश की गई. परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि हत्यारे को बचाने की कोशिश की गई. इस संबंध में परिजनों ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को मामले की जांच के लिए लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.