ETV Bharat / state

नालंदा: पूर्व MLA पप्पू खान की अपील- लॉकडाउन में गरीबों की करें मदद - request for help

पूर्व विधायक ने कहा कि कई ऐसे गरीब हैं जो लाल कार्ड एवं पीला कार्ड से वंचित है. ऐसे में उन्होंने सरकार के मांग करते हुए कहा कि सभी गरीबों को मदद पहुंचाने का काम किया जाए. साथ ही संपन्न लोगों से भी मदद की अपील की है.

नालंदा
नौशादून नबी उर्फ पप्पू खान
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 4:40 PM IST

नालंदा: कोरोना और लॉकडाउन को देखते हुए बिहारशरीफ के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता नौशादून नबी उर्फ पप्पू खान ने कहा कि ऐसे वक्त में लोगों को आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.

उनका कहना है कि कई ऐसे लोग भी हैं जिनके पास लाल कार्ड या पीला कार्ड नहीं है. ऐसे में वैसे लोगों की भी मदद होनी चाहिए जिनके पास ये कार्ड नहीं है.

'हरेक जरूरतमंदों को मिले मदद'
पूर्व विधायक ने कहा कि कई ऐसे गरीब हैं जो लाल कार्ड एवं पीला कार्ड से वंचित है. यह कार्ड जनगणना के अनुसार बनाया गया है, जबकि कई ऐसे लोग हैं जो अत्यंत गरीब हैं और उनका कार्ड नहीं बन पाया है. ऐसे में उन्होंने सरकार के मांग करते हुए कहा कि सभी गरीबों को मदद पहुंचाने का काम किया जाए. कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से किए गए लॉक डाउन का उन्होंने कहा स्वागत किया.

'मदद के लिए आगे आएं'
पूर्व विधायक पप्पू खान ने समाज के आर्थिक रूप से संपन्न व्यक्ति से भी अनुरोध किया कि वे इस मुश्किल की घड़ी में गरीबों की मदद में आगे आएं. उनकी हरसंभव आर्थिक सहयोग करें. उन्होंने जिलाधिकारी से भी अनुरोध किया कि सोगरा वक्फ स्टेट के माध्यम से गरीबों के बीच अनुदान के रूप में राशि और अनाज बांटा जाए. सोगरा वक्फ स्टेट का काम ही है गरीबों की सेवा करना. उन्होंने लॉक डाउन में ईमानदारी से काम कर रहे पुलिस, डॉक्टर, नर्स, मीडिया को बधाई दी जो खतरे में रहकर मानव धर्म निभा रहे हैं.

नालंदा: कोरोना और लॉकडाउन को देखते हुए बिहारशरीफ के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता नौशादून नबी उर्फ पप्पू खान ने कहा कि ऐसे वक्त में लोगों को आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.

उनका कहना है कि कई ऐसे लोग भी हैं जिनके पास लाल कार्ड या पीला कार्ड नहीं है. ऐसे में वैसे लोगों की भी मदद होनी चाहिए जिनके पास ये कार्ड नहीं है.

'हरेक जरूरतमंदों को मिले मदद'
पूर्व विधायक ने कहा कि कई ऐसे गरीब हैं जो लाल कार्ड एवं पीला कार्ड से वंचित है. यह कार्ड जनगणना के अनुसार बनाया गया है, जबकि कई ऐसे लोग हैं जो अत्यंत गरीब हैं और उनका कार्ड नहीं बन पाया है. ऐसे में उन्होंने सरकार के मांग करते हुए कहा कि सभी गरीबों को मदद पहुंचाने का काम किया जाए. कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से किए गए लॉक डाउन का उन्होंने कहा स्वागत किया.

'मदद के लिए आगे आएं'
पूर्व विधायक पप्पू खान ने समाज के आर्थिक रूप से संपन्न व्यक्ति से भी अनुरोध किया कि वे इस मुश्किल की घड़ी में गरीबों की मदद में आगे आएं. उनकी हरसंभव आर्थिक सहयोग करें. उन्होंने जिलाधिकारी से भी अनुरोध किया कि सोगरा वक्फ स्टेट के माध्यम से गरीबों के बीच अनुदान के रूप में राशि और अनाज बांटा जाए. सोगरा वक्फ स्टेट का काम ही है गरीबों की सेवा करना. उन्होंने लॉक डाउन में ईमानदारी से काम कर रहे पुलिस, डॉक्टर, नर्स, मीडिया को बधाई दी जो खतरे में रहकर मानव धर्म निभा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.