नालंदा: जिले के सरमेरा थाना अंतर्गत हुसैना पंचायत के हुसैना बिगहा गांव के पास पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हुसैना बिगहा गांव निवासी गोरे लाल मांझी के आठ वर्षीय पुत्र मन्नू कुमार के रुप में हुई है. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान कर्मियों ने गड्ढे को खुला छोड़ दिया था. जिसमें बरसात का पानी भर गया था. ग्रामीणों ने इस घटना के लिये सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार और कर्मियों को जिम्मेवार बताया है. मुखिया ने पीड़ित के परिजनों को तीन हजार रुपये दाह संस्कार के लिए दिया है.
अधिकारियों ने परिजनों से की मुलाकात
घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ सरमेरा बीडीओ नंद किशोर, सीओ शिवनंद सिंह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं हुसैना पंचायत के मुखिया डॉली कुमारी के प्रतिनिधि मनोज कुमार उर्फ मुन्ना कुमार मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.