नालंदा: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर बिहार में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. वहीं जो दुकान प्रतिबंधित नहीं है उन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क अनिवार्य रूप से पहनने का निर्देश सरकार के द्वारा दिया गया है.
सरकार के आदेशों का हो रहा था उल्लंघन
नालंदा में सख्ती के बाबजूद कई दुकानों में सरकार के आदेशों का उल्लंघन होता देखा जा रहा था, जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी एवं अपर अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ द्वारा बिहार शरीफ में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले 8 दुकानों को सील किया गया है. शहर के खंदकपर, पुलपर, रामचंद्रपुर एवं मोगलकुआं स्थित इन दुकानों को सील किया गया है.
इन दुकानों को किया सील
जिन दुकानों को सील किया गया है उनमें फार्मा हाउस खंदक रोड, संजय साड़ी सेंटर बिजली खंदक पर, संजय किराना स्टोर खंदक पर बिहार शरीफ , ए टू जेड ए स्टेशनरी नई सराय स्टेशन रोड, राधा मेडिकल हॉल रामचंद्रपुर बिहार शरीफ, राजेश किराना स्टोर रामचंद्रपुर बिहार शरीफ, शुभम किराना स्टोर रामचंद्रपुर बिहार शरीफ, संगम किराना स्टोर्स इतवारी बाजार मोड़ शामिल है. अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन के द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई लगातार की जा रही है, ताकि कोरोना के खतरे को कम किया जा सके और इसके प्रसार को रोका जा सके.