ETV Bharat / state

गूंगे बेटे ने मां की हत्या का खोला राज, फिल्मी स्टाइल में 15 साल बाद अचानक बोल उठा - नालंदा गूंगा बेटा

Nalanda Woman Murder: आपने फिल्मों में अक्सर देखा होगा कि 20-25 साल बाद किसी की याददाश्त वापस लौट आती है, या किसी घटना के बाद कोई गूंगा शख्स अचानक बोल उठता है, लेकिन हकिकत में अगर ये हो जाए तो लोग इसे कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे. बिहार के नालंदा में ऐसी ही एक घटना सामने आई, जहां मां की हत्या के बाद उसका गूंगा बेटा अचानक बोल उठा.

गूंगे बेटे ने मां की हत्या का खोला राज
गूंगे बेटे ने मां की हत्या का खोला राज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 8:33 AM IST

Updated : Jan 11, 2024, 12:34 PM IST

बेटे ने मां की हत्या का खोला राज

नालंदाः बिहार के नालंदा जिला मुख्यालय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मां की हत्या के बाद उसका गूंगा बेटा अचानक बोल पड़ा और हत्या के सारे राज खोल दिए. जिसके बाद घर के लोग और पड़ोसी सभी इस बात से हक्का बक्का रह गए कि आखिर 15 साल बाद ये व्यक्ति कैसे बोल पड़ा. घटना नगर थाना क्षेत्र के मुरौरा सूरजपुर गांव की है.

मां की हत्या के बाद बोल पड़ा गूंगा बेटाः बताया जाता है कि व्यक्ति का नाम कमलेश शर्मा है, जो शादी के पूर्व से ही गूंगे का रूप धारण किए हुए थे. जब बुधवार को उसकी पत्नी रूबी के पिता बेटी के मायके आए और सुबह बेटी के सहयोग से समधन की हत्या कर चले गए तो बेटे कमलेश शर्मा ने मां की मौत की सूचना पड़ोसी को दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ महिला के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.

पुलिस के सामने पति ने पत्नी के खोले राजः वहीं पुलिस के सामने मृतका के गूंगे बेटे कमलेश शर्मा ने अचानक से बोलते हुए सारी बात बताई. उसने बताया कि उसकी पत्नी रूबी देवी ने अपने पिता के सहयोग से मां की गला दबाकर हत्या कर दी. इसका कारण गूंगे पति की संपत्ति हड़पना उसका मकसद था. मृतका की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा सूरजपुर गांव निवासी स्व. कामता शर्मा की पत्नी विमला देवी 65 वर्ष के तौर पर हुई है. मृतका के पति पीएचईडी विभाग में कर्मी थे और उन्हें पेंशन आता था.

सास के पैसे को हड़पना चाहती थी बहूः बहू उसी पेंशन को लेने के लिए अक्सर झगड़ा करती थी, जबकि पति गूंगा था और वह कुछ भी नहीं बोलता था. आरोपी बहू रूबी देवी के पिता का नाम अरुण शर्मा है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं, घटना के संबंध में बिहार थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. आरोपी बहू और उसके पिता से पूछताछ की जा रही है.

"मेरे ससुर ने मेरी मां को मारा है, मेरी पत्नी का भी उसमें हाथ है. पैसे के लिए ये सब कुछ हुआ है. हम गैस भराने गए थे आए तो देखा कि मां मरी पड़ी है. जिंदगी एकदम खटारा गुजर रहा था, 15 साल से नहीं बोल पा रहे थे"- कमलेश कुमार, मृतका का पुत्र

ये भी पढ़ेंः नालंदा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, सास ने कहा- पैसे खर्च करने को लेकर पति-पत्नी में हुआ था विवाद

बेटे ने मां की हत्या का खोला राज

नालंदाः बिहार के नालंदा जिला मुख्यालय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मां की हत्या के बाद उसका गूंगा बेटा अचानक बोल पड़ा और हत्या के सारे राज खोल दिए. जिसके बाद घर के लोग और पड़ोसी सभी इस बात से हक्का बक्का रह गए कि आखिर 15 साल बाद ये व्यक्ति कैसे बोल पड़ा. घटना नगर थाना क्षेत्र के मुरौरा सूरजपुर गांव की है.

मां की हत्या के बाद बोल पड़ा गूंगा बेटाः बताया जाता है कि व्यक्ति का नाम कमलेश शर्मा है, जो शादी के पूर्व से ही गूंगे का रूप धारण किए हुए थे. जब बुधवार को उसकी पत्नी रूबी के पिता बेटी के मायके आए और सुबह बेटी के सहयोग से समधन की हत्या कर चले गए तो बेटे कमलेश शर्मा ने मां की मौत की सूचना पड़ोसी को दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ महिला के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.

पुलिस के सामने पति ने पत्नी के खोले राजः वहीं पुलिस के सामने मृतका के गूंगे बेटे कमलेश शर्मा ने अचानक से बोलते हुए सारी बात बताई. उसने बताया कि उसकी पत्नी रूबी देवी ने अपने पिता के सहयोग से मां की गला दबाकर हत्या कर दी. इसका कारण गूंगे पति की संपत्ति हड़पना उसका मकसद था. मृतका की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा सूरजपुर गांव निवासी स्व. कामता शर्मा की पत्नी विमला देवी 65 वर्ष के तौर पर हुई है. मृतका के पति पीएचईडी विभाग में कर्मी थे और उन्हें पेंशन आता था.

सास के पैसे को हड़पना चाहती थी बहूः बहू उसी पेंशन को लेने के लिए अक्सर झगड़ा करती थी, जबकि पति गूंगा था और वह कुछ भी नहीं बोलता था. आरोपी बहू रूबी देवी के पिता का नाम अरुण शर्मा है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं, घटना के संबंध में बिहार थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. आरोपी बहू और उसके पिता से पूछताछ की जा रही है.

"मेरे ससुर ने मेरी मां को मारा है, मेरी पत्नी का भी उसमें हाथ है. पैसे के लिए ये सब कुछ हुआ है. हम गैस भराने गए थे आए तो देखा कि मां मरी पड़ी है. जिंदगी एकदम खटारा गुजर रहा था, 15 साल से नहीं बोल पा रहे थे"- कमलेश कुमार, मृतका का पुत्र

ये भी पढ़ेंः नालंदा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, सास ने कहा- पैसे खर्च करने को लेकर पति-पत्नी में हुआ था विवाद

Last Updated : Jan 11, 2024, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.