नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना की शुरुआत इस उद्देश्य से की थी कि हर गरीब के घर स्वच्छ जल, पक्की गली-नाली पहुंचे. एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो. लेकिन, उनके ही गृह क्षेत्र नालंदा में दबंगों ने गरीब लोगों को इन सुविधाओं से वंचित कर रखा है. दबंगों ने गली के बीचों-बीच दीवार खड़ी कर दी है और नालियों को बंद कर दिया है.
![nalanda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3774676_nalnda.jpg)
इसके कारण गांव वालों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. दीवार के कारण नाली के पानी का निकास पूरी तरह से बंद हो गया है. ऐसे में गंदे नालों का पानी अब लोगों के घरों में घुसने लगा है. जो कई तरह की बीमारियों और समस्याओं को न्योता देता दिख रहा है. गंदा पानी घर में घुसने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लोग काफी परेशान हैं.
![nalanda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3774676_nal.jpg)
पलायन करने को मजबूर
मामला नालंदा के शोराबीपर मोहल्ले का है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इस बाबत डीएम से लेकर अंचलाधिकारी, विधायक तक को इस समस्या से अवगत कराया है. लेकिन, एवज में उन्हें केवल आश्वासन ही मिला. ग्रामीणों ने सीधे तौर पर स्थानीय विधायक व प्रशासन पर इसका ठीकरा फोड़ा है. उन्होंने कहा कि दबंगों ने रुपयों और दबंगई के बल पर प्रशासन का मुंह बंद करा दिया है. जिस वजह से ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. थक हारकर ग्रामीण अब पलायन करने को मजबूर हैं.
मीडिया के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आया विभाग
मीडियाकर्मी जब इस समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन के पास पहुंचे तब अधिकारी हरकत में आए. विभाग ने बीडीओ बिहारशरीफ को घटनास्थल पर भेजा और जांच के लिए कहा. मौके पर पहुंचे बीडीओ ने कहा कि जमीन की जांच करने के बाद आगे कार्रवाई की जायेगी.