ETV Bharat / state

नालन्दा में डॉक्टर की निर्मम हत्या, दो को चाकू मारकर किया घायल - अस्पताल में मरीजों ने की तोड़फोड़

जिले के एक अस्पताल में मरीज को दिखाने आए तीमारदारों ने डॉक्टरों से कहासुनी में चाकू मार कर एक डॉक्टर की हत्या कर दी. वहीं, तीमारदारों के इस हिंसक झड़प में दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिसमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

चाकू मार कर की डॉक्टर की हत्या
चाकू मार कर की डॉक्टर की हत्या
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 11:04 PM IST

नालंदा: जिले के एक अस्पताल में मरीज को दिखाने आए परिजनों ने डॉक्टर से हुए विवाद में उसकी हत्या कर दी. मरीज के परिजनों ने चाकू मार कर डॉक्टर समेत कुल तीन लोगों को घायल कर दिया. मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार का है.

तीमरादार को दिखाने आए परिजनों ने अस्पताल में की चाकूबाजी
मिली जानकारी के अनुसार, मरीज दिखाने को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोशित होकर मरीज के परिजनों ने डॉक्टर समेत तीन लोगों को घायल कर दिया. इस हमले में कंपाउंडर, आरएमपी और डॉक्टर बुरी तरह से जख्मी हो गए. वहीं, आरएमपी डॉक्टर विजय शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि एक घायल की हालत नाजुक बनी हुई है. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, तीसरे का इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है.

चाकू मार कर की डॉक्टर की हत्या

स्थानीयों ने घटना को प्री-प्लान बताया
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार जिस वक्त अस्पताल में चाकूबाजी की घटना हुई थी. उसी वक्त बाजार की बत्ती भी गुल हो गई. स्थानीयों ने अंदेशा जताते हुए घटना को प्री-प्लान बताया है. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों में एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़कर पहले पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, आसपास जब लोगों को बाजार में हुए इस वारदात का पता चला तो अस्पताल परिसर में भीड़ ईक्टठा हो गई. फिलहाल मौके की नजाकत को देखते हुए अस्पताल परिसर में भारी संख्या बल में पुलिस बल की तैनाती की गई. वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

नालंदा: जिले के एक अस्पताल में मरीज को दिखाने आए परिजनों ने डॉक्टर से हुए विवाद में उसकी हत्या कर दी. मरीज के परिजनों ने चाकू मार कर डॉक्टर समेत कुल तीन लोगों को घायल कर दिया. मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार का है.

तीमरादार को दिखाने आए परिजनों ने अस्पताल में की चाकूबाजी
मिली जानकारी के अनुसार, मरीज दिखाने को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोशित होकर मरीज के परिजनों ने डॉक्टर समेत तीन लोगों को घायल कर दिया. इस हमले में कंपाउंडर, आरएमपी और डॉक्टर बुरी तरह से जख्मी हो गए. वहीं, आरएमपी डॉक्टर विजय शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि एक घायल की हालत नाजुक बनी हुई है. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, तीसरे का इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है.

चाकू मार कर की डॉक्टर की हत्या

स्थानीयों ने घटना को प्री-प्लान बताया
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार जिस वक्त अस्पताल में चाकूबाजी की घटना हुई थी. उसी वक्त बाजार की बत्ती भी गुल हो गई. स्थानीयों ने अंदेशा जताते हुए घटना को प्री-प्लान बताया है. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों में एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़कर पहले पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, आसपास जब लोगों को बाजार में हुए इस वारदात का पता चला तो अस्पताल परिसर में भीड़ ईक्टठा हो गई. फिलहाल मौके की नजाकत को देखते हुए अस्पताल परिसर में भारी संख्या बल में पुलिस बल की तैनाती की गई. वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.