संक्रमितों का इलाज करते हुए पॉजिटिव, अब ठीक होकर मरीजों की दिन रात सेवा कर रहे डॉ. जहांगीर - डॉक्टर जहांगीर आलम ने कोरोना से जंग जीता
कोरोना संक्रमित होने के बाद डॉक्टर जहांगीर शुरुआती दौर में डर गए थे. उन्होंने न सिर्फ कोरोना को हराया. बल्कि ठीक होने के बाद लगातार कोरोना पॉजिटिव के इलाज में जुटे हैं. वहीं, लोगों को कोरोना से डरने के बजाए इससे लड़ने की सलाह दी.
![संक्रमितों का इलाज करते हुए पॉजिटिव, अब ठीक होकर मरीजों की दिन रात सेवा कर रहे डॉ. जहांगीर nalanda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7846537-575-7846537-1593598597800.jpg?imwidth=3840)
नालंदाः कोरोना संक्रमण काल में चिकित्सकों के सेवा भाव को देख डॉक्टर्स डे काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डॉक्टर दिन-रात अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं. कोरोना की लड़ाई में कई चिकित्सकों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी तो कई कोरोना संक्रमित हो गए. वहीं, बिहारशरीफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जहांगीर आलम कोरोना योद्धा के रूप में लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं.
डॉक्टर जहांगीर आलम मार्च-अप्रैल में मेडिकल टीम के साथ कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए घर-घर स्क्रीनिंग में लगे थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद डॉक्टर जहांगीर ने बताया कि शुरुआती दौर में वे भी थोड़ा डर गए थे. लेकिन कोरोना से डरना नहीं बल्कि इससे लड़ना है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक एवं सजग रहने की जरूरत है. करीब 50 दिनों तक कोरोना की लड़ाई के कारण वे अपने कर्तव्य से अलग रहे. कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद अपने काम पर वापस लौटे एक बार फिर से लोगों को अपनी सेवा दे रहे है.
लोगों को डॉ. जहांगीर की सलाह
कोरोना से बचाव के लिए डॉ. जहांगीर कहते हैं कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. घर से जब भी निकले तो बिना मास्क लगाकर ही जाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक एवं सजग रहना होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना एक खतरनाक बीमारी है फिलहाल यह बीमारी इंसानों पर भारी है. इसकी दवा अभी नहीं निकली है लेकिन इसके बचने का एकमात्र उपाय सतर्क रहना है.
![nalanda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-nal-01-dr-jahangir-is-busy-in-the-service-of-patients-pkg-7204813_01072020134040_0107f_01089_918.jpg)
कोरोना योद्धा बन कर रहे मरीजों की सेवा
डॉक्टर जहांगीर आलम अपील करते हुए कहा कि जरुरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाए और हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तभी इससे बचाव हो सकता है. डॉक्टर जहांगीर कोरोना योद्धा के रूप में जाने जा रहे हैं. कोरोना की जंग जीतने के बाद एक बार फिर से लोगों को कोरोना से बचने के लिए हर संभव मुमकिन कदम उठा रहे हैं. अपने कर्तव्यों का पूरी तरह से निर्वहन करने में जुटे हैं ताकि लोगों को कोरोना से बचाया जा सके.