नालंदा: अप्रैल माह में रमजान, चैत नवरात्र, चैती छठ, रामनवमी आदि पर्व-त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए नालंदा जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाथ एस. ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. सभी अनुमंडल, थाना स्तर पर यथासंभव वर्चुअल माध्यम से शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहारों को मनाने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनाव आयोग ने डीएम- एसपी को दिए कई निर्देश
कोरोना गाइडलाइन पालन कराने के निर्देश दिए गए
कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया. मास्क के अनिवार्य उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए लोगों को लगातार जागरूक करने के निर्देश दिए गए. अनुपालन नहीं करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने को भी कहा गया. अन्य राज्यों से वापस आने वाले लोगों के लिए प्रत्येक प्रखंड में एक क्वंरेंटाइन सेंटर को चिन्हित कर तैयार रखने का निर्देश दिया गया.
जप्त किए गए शराब को नष्ट करने के निर्देश दिए गए
मद्य निषेध अधिनियम के तहत जप्त किए गए शराब का विधिवत विनष्टीकरण नियमित रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. अधिनियम के तहत जप्त किए गए वाहनों को विधिवत राजसात करते हुए नीलामी की कार्रवाई की जा रही है. भूमि विवाद निराकरण के संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अनुमंडल स्तर पर भूमि विवाद से संबंधित प्राप्त मामलों की सुनवाई करते हुए विधिवत कार्रवाई करने के विर्देश दिए गए. अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम को लेकर नियमित रूप से प्रतिदिन रेड एवं वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए पदाधिकारी
बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, विधि शाखा प्रभारी, उत्पाद अधीक्षक सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.