नालंदा: डीएम योगेंद्र सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल एवं पक्की गली नाली योजनाओं की समीक्षा की. बुडको के नए कार्यपालक अभियंता ने अपना कार्यभार ग्रहण किया है, डीएम ने उन्हें नगर निगम क्षेत्र में पाइप बिछाने और हाउस कनेक्शन देने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
नगर पंचायत सिलाव में नल जल का कार्य पीएचईडी के तरफ से किया जा रहा है. कार्य प्रगति पर डीएम ने असंतोष व्यक्त किया. नगर पंचायत इसलामपुर में 17 वार्डों में नल जल का कार्य पूर्ण हो चुका है. शेष दो वार्डों में 20 जुलाई तक कार्य पूर्ण कराने का डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया. इसके लिए आवश्यक संसाधनों और मानव बल में बढ़ोतरी कराने को कहा. वहीं, डीएम ने राजगीर में कार्यपालक पदाधिकारी के साथ प्रतिदिन संयुक्त रूप से कार्य स्थल का निरीक्षण सुनिश्चित करने का कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया.
कई अधिकारी मौजूद रहे
ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचईडी विभाग के तरफ से क्रियान्वित योजनाओं में से विभिन्न प्रखंडों के 6 वार्डों में विभिन्न समस्या के वजह से कार्य बंद है. डीएम ने संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्ता के समन्वय के साथ उन सभी वार्डों में स्थानीय समस्या का निवारण कर अविलंब कार्य प्रगति में लाने का निर्देश दिया. सभी नगर निकायों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. वहीं, इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.