नालंदाः जिले में पैक्स चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित हरदेव भवन के सभागार में एक बैठक की गई. इसमें नालंदा के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थाना अध्यक्ष मौजूद थे.
हरदेव भवन के सभागार में की गई बैठक
इस बैठक में प्रत्येक मतदान केंद्र की अद्यतन स्थिति के आधार पर बूथ की संवेदनशीलता को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी पदाधिकारियों को बताया गया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से पैक्स चुनाव के लिए फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के अलावा 17 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज को मतदाता के पहचान पत्र के रूप में मान्यता दी गई है. जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को सभी पैक्स अध्यक्ष और पदाधिकारियों को वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तत्परता से तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया.