ETV Bharat / state

नालंदा: प्रमंडलीय आयुक्त ने कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे कार्य का किया निरीक्षण

पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल मंगलवार को नालंदा पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक की.

author img

By

Published : Aug 18, 2020, 10:41 PM IST

nalanda
प्रमंडलीय आयुक्त ने किया निरीक्षण

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने जिले का भ्रमण कर कोविड-19 की रोकथाम और बचाव कार्य की प्रगति और जिला में संचालित विभिन्न योजनाओं/परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक की. विभाग के अधिकारियों के साथ इस बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल नालंदा मुख्यालय पहुंचे. बैठक की इस क्रम में आयुक्त ने पावापुरी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण भी किया. संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया गया.

ट्रांसमिशन लाइन को शिफ्ट
बिहार शरीफ पहुंचे आयुक्त ने एनएच 82, स्मार्ट सिटी, कोविड-19, मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना, निर्वाचन पूर्व तैयारी, गंगाजल उद्वह योजना की समीक्षा की. संबंधित एजेंसी और विभाग को समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. एन एच 82 बिहार शरीफ-राजगीर भाग में दो तीन जगहों पर बिजली के ट्रांसमिशन लाइन को शिफ्ट करने के लिए एजेंसी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

रेल ओवर ब्रिज का निर्माण
इसके लिए आवश्यकता होने पर विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी के साथ उच्च स्तरीय बैठक भी की जाएगी. राजगीर के पंडित पुर के पास रेल ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने संवेदक को दो-तीन महीनों में कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रगति नहीं होने पर संवेदक को ब्लैक लिस्ट करने की भी कार्रवाई की जाएगी.

nalanda
बैठक में मौजूद अधिकारी

मार्ग के दोनों तरफ वृक्षारोपण
एनएच 82 के नवादा और गया जिला में पड़ने वाले भाग में भी अपूर्ण कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए संवेदक को अतिरिक्त मैनपावर और अन्य संसाधन का उपयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बिहार शरीफ-राजगीर मार्ग के दोनों तरफ वृक्षारोपण का कार्य 3 से 4 दिनों के अंतर्गत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

उपयुक्त प्रजाति के पौधों का चयन
इसके लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर उपयुक्त प्रजाति के पौधों का चयन और आवश्यक संख्या के आकलन के अनुरूप पौधे भुगतान के आधार पर प्राप्त करने को कहा गया. इसी प्रकार बिहटा सरमेरा एसएच 78 के भागन बीघा से सरमेरा खंड तक वृक्षारोपण बीएसआरडीसी के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाएगा. बीएसआरडीसी के पदाधिकारियों को 3 से 4 दिनों के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

लक्ष्य की प्राप्ति करें सुनिश्चित
बैठक में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, बीएसआरडीसी के वरीय पदाधिकारी गण और अभियंता गण पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के अभियंता और संवेदक कंपनी प्रबंधन के उच्चाधिकारी आदि शामिल रहे. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आगामी 2 सप्ताह में शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

मोमेंटो देकर सम्मानित
शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने वाले तीन प्रखंडों राजगीर, कतरी सराय और परवलपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वहीं आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन के आलोक में विभिन्न कोषांगों के माध्यम से निर्धारित समय सीमा के अनुरूप सभी पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

कर्मियों की संख्या का आंकलन
वाहनों की आवश्यकता का आकलन और उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया. साथ ही निर्वाचन कार्य में आवश्यक कर्मियों की संख्या का आकलन करते हुए उनके डेटाबेस का सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक गंगाजल को पाइप लाइन के माध्यम से राजगीर और गया तक पहुंचाया जा रहा है.

कृत्रिम जलाशय का निर्माण
जल संचय के लिए घोड़ा कटोरा में कृत्रिम जलाशय का निर्माण किया जाना है. जिसके लिए भू-अर्जन किया गया है. लगभग 50 प्रतिशत रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जा चुका है. शेष रैयतों को भी त्वरित मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए अंचलाधिकारी गिरियक और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया. जिला पदाधिकारी को भी इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा गया.

बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट
स्मार्ट सिटी की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. अब से प्रत्येक मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी. सौर ऊर्जा की योजनाओं का क्रियान्वयन नगर निगम भवन और नालंदा कॉलेज में कराया गया है. आयुक्त ने इसके उपयोग की थर्ड पार्टी जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

एकीकृत कंट्रोल सिस्टम स्थापित
7 जन सुविधा केंद्र के निर्माण की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बिहार थाना परिसर में इंटीग्रेटेड सेंट्रल कमांड सेंटर की स्थापना की योजना के क्रियान्वयन के लिए निविदा निकाली जा रही है. इसमें पुलिस, नगर निगम और सामान्य प्रशासन के लिए एकीकृत कंट्रोल सिस्टम स्थापित किया जाएगा. नगर निगम क्षेत्र में 5 सौ से अधिक जगहों पर सीसीटीवी लगाने के लिए टेंडर जारी किया जा चुका है.

सात जगहों पर ट्रैफिक लाइट
शहर के प्रमुख सात जगहों पर ट्रैफिक लाइट भी लगाया जाएगा. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा. जिसका कंट्रोल इंटीग्रेटेड सेंट्रल कमांड सेंटर से किया जा सकेगा. इसकी स्थापना से शहर में विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं की मॉनिटरिंग में काफी सहूलियत होगी. नगर आयुक्त को सभी कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. डीएम को भी योजनाओं के प्रगति के नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया.

मास्क का अनिवार्य उपयोग
कोविड-19 -आयुक्त ने कहा कि मास्क के अनिवार्य उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन से ही संक्रमण से बचा जा सकता है. कोविड-19 के संक्रमण से बचने का सबसे सही और सरल उपाय है. इसके लिए लोगों को जागरूक होना होगा. सतर्कता और बचाव के प्रति लोगों को व्यापक रूप से जागरूक कर मास्क के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के प्रति व्यवहार परिवर्तन पर विशेष बल देना होगा.

क्षेत्र में लगातार सेनेटाइजेशन
मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए लगातार सभी पदाधिकारी और थाना भ्रमणशील रहकर चेकिंग करते रहें. जो लोग उल्लंघन करते पाए जाएं उनके विरुद्ध फाइन लगाएं. जो दुकानदार इसका अनुपालन नहीं करते हों, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए. इस कार्य में नगर निगम की भागीदारी बढ़ चढ़कर होनी चाहिए. नगर निगम को अपने क्षेत्र में लगातार सेनेटाइजेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती
होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों के घरों पर इससे संबंधित पोस्टर अनिवार्य रूप से चिपकाया जाए. प्रतिदिन पॉजिटिव पाए जाने वाले मामलों की समीक्षा की जाए. जिन व्यक्तियों के पास होम आइसोलेशन में रहने के लिए उपयुक्त सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन्हें अनिवार्य रूप से संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

जांच सैंपल की क्षमता
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ऐसे मामलों की प्रतिदिन समीक्षा कर जरूरतमंद लोगों को संस्थागत आइसोलेशन सेंटर पर भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. वहीं बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने जानकारी दी है कि प्रतिदिन जांच सैंपल की क्षमता को बढ़ाकर तीन हजार तक ले जाने का निर्देश दिया गया. फल, सब्जी, किराना विक्रेताओं की भी अलग से टेस्टिंग कराने को कहा गया है.

चार लाख रुपये की सहायता राशि
प्लाजमा डोनेशन के लिए भी अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने को कहा गया. इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी प्लाजमा डोनेशन के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने को कहा गया. कोविड संक्रमण से मरने वाले लोगों के निकटतम आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जा रही है.

आश्रितों को सहायता राशि
आयुक्त ने इब्राहिमपुर बिंद निवासी कोरोना मृतक स्वर्गीय केदार प्रसाद और कोना सराय, बिहारशरीफ निवासी कोरोना मृतक स्वर्गीय मजहर आलम के निकटतम आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. इसके साथ ही जिले के कोरोना से मृत अबतक 12 लोगों के निकटतम आश्रितों को सहायता राशि का भुगतान किया जा चुका है.

कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में डीएम योगेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार, उप विकास आयुक्त राकेश कुमार, नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल, अपर समाहर्ता मोहम्मद नौशाद, वन प्रमंडल पदाधिकारी, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी पटना प्रमंडल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी सभी अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे.

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने जिले का भ्रमण कर कोविड-19 की रोकथाम और बचाव कार्य की प्रगति और जिला में संचालित विभिन्न योजनाओं/परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक की. विभाग के अधिकारियों के साथ इस बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल नालंदा मुख्यालय पहुंचे. बैठक की इस क्रम में आयुक्त ने पावापुरी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण भी किया. संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया गया.

ट्रांसमिशन लाइन को शिफ्ट
बिहार शरीफ पहुंचे आयुक्त ने एनएच 82, स्मार्ट सिटी, कोविड-19, मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना, निर्वाचन पूर्व तैयारी, गंगाजल उद्वह योजना की समीक्षा की. संबंधित एजेंसी और विभाग को समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. एन एच 82 बिहार शरीफ-राजगीर भाग में दो तीन जगहों पर बिजली के ट्रांसमिशन लाइन को शिफ्ट करने के लिए एजेंसी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

रेल ओवर ब्रिज का निर्माण
इसके लिए आवश्यकता होने पर विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी के साथ उच्च स्तरीय बैठक भी की जाएगी. राजगीर के पंडित पुर के पास रेल ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने संवेदक को दो-तीन महीनों में कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रगति नहीं होने पर संवेदक को ब्लैक लिस्ट करने की भी कार्रवाई की जाएगी.

nalanda
बैठक में मौजूद अधिकारी

मार्ग के दोनों तरफ वृक्षारोपण
एनएच 82 के नवादा और गया जिला में पड़ने वाले भाग में भी अपूर्ण कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए संवेदक को अतिरिक्त मैनपावर और अन्य संसाधन का उपयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बिहार शरीफ-राजगीर मार्ग के दोनों तरफ वृक्षारोपण का कार्य 3 से 4 दिनों के अंतर्गत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

उपयुक्त प्रजाति के पौधों का चयन
इसके लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर उपयुक्त प्रजाति के पौधों का चयन और आवश्यक संख्या के आकलन के अनुरूप पौधे भुगतान के आधार पर प्राप्त करने को कहा गया. इसी प्रकार बिहटा सरमेरा एसएच 78 के भागन बीघा से सरमेरा खंड तक वृक्षारोपण बीएसआरडीसी के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाएगा. बीएसआरडीसी के पदाधिकारियों को 3 से 4 दिनों के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

लक्ष्य की प्राप्ति करें सुनिश्चित
बैठक में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, बीएसआरडीसी के वरीय पदाधिकारी गण और अभियंता गण पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के अभियंता और संवेदक कंपनी प्रबंधन के उच्चाधिकारी आदि शामिल रहे. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आगामी 2 सप्ताह में शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

मोमेंटो देकर सम्मानित
शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने वाले तीन प्रखंडों राजगीर, कतरी सराय और परवलपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वहीं आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन के आलोक में विभिन्न कोषांगों के माध्यम से निर्धारित समय सीमा के अनुरूप सभी पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

कर्मियों की संख्या का आंकलन
वाहनों की आवश्यकता का आकलन और उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया. साथ ही निर्वाचन कार्य में आवश्यक कर्मियों की संख्या का आकलन करते हुए उनके डेटाबेस का सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक गंगाजल को पाइप लाइन के माध्यम से राजगीर और गया तक पहुंचाया जा रहा है.

कृत्रिम जलाशय का निर्माण
जल संचय के लिए घोड़ा कटोरा में कृत्रिम जलाशय का निर्माण किया जाना है. जिसके लिए भू-अर्जन किया गया है. लगभग 50 प्रतिशत रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जा चुका है. शेष रैयतों को भी त्वरित मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए अंचलाधिकारी गिरियक और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया. जिला पदाधिकारी को भी इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा गया.

बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट
स्मार्ट सिटी की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. अब से प्रत्येक मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी. सौर ऊर्जा की योजनाओं का क्रियान्वयन नगर निगम भवन और नालंदा कॉलेज में कराया गया है. आयुक्त ने इसके उपयोग की थर्ड पार्टी जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

एकीकृत कंट्रोल सिस्टम स्थापित
7 जन सुविधा केंद्र के निर्माण की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बिहार थाना परिसर में इंटीग्रेटेड सेंट्रल कमांड सेंटर की स्थापना की योजना के क्रियान्वयन के लिए निविदा निकाली जा रही है. इसमें पुलिस, नगर निगम और सामान्य प्रशासन के लिए एकीकृत कंट्रोल सिस्टम स्थापित किया जाएगा. नगर निगम क्षेत्र में 5 सौ से अधिक जगहों पर सीसीटीवी लगाने के लिए टेंडर जारी किया जा चुका है.

सात जगहों पर ट्रैफिक लाइट
शहर के प्रमुख सात जगहों पर ट्रैफिक लाइट भी लगाया जाएगा. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा. जिसका कंट्रोल इंटीग्रेटेड सेंट्रल कमांड सेंटर से किया जा सकेगा. इसकी स्थापना से शहर में विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं की मॉनिटरिंग में काफी सहूलियत होगी. नगर आयुक्त को सभी कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. डीएम को भी योजनाओं के प्रगति के नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया.

मास्क का अनिवार्य उपयोग
कोविड-19 -आयुक्त ने कहा कि मास्क के अनिवार्य उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन से ही संक्रमण से बचा जा सकता है. कोविड-19 के संक्रमण से बचने का सबसे सही और सरल उपाय है. इसके लिए लोगों को जागरूक होना होगा. सतर्कता और बचाव के प्रति लोगों को व्यापक रूप से जागरूक कर मास्क के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के प्रति व्यवहार परिवर्तन पर विशेष बल देना होगा.

क्षेत्र में लगातार सेनेटाइजेशन
मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए लगातार सभी पदाधिकारी और थाना भ्रमणशील रहकर चेकिंग करते रहें. जो लोग उल्लंघन करते पाए जाएं उनके विरुद्ध फाइन लगाएं. जो दुकानदार इसका अनुपालन नहीं करते हों, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए. इस कार्य में नगर निगम की भागीदारी बढ़ चढ़कर होनी चाहिए. नगर निगम को अपने क्षेत्र में लगातार सेनेटाइजेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती
होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों के घरों पर इससे संबंधित पोस्टर अनिवार्य रूप से चिपकाया जाए. प्रतिदिन पॉजिटिव पाए जाने वाले मामलों की समीक्षा की जाए. जिन व्यक्तियों के पास होम आइसोलेशन में रहने के लिए उपयुक्त सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन्हें अनिवार्य रूप से संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

जांच सैंपल की क्षमता
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ऐसे मामलों की प्रतिदिन समीक्षा कर जरूरतमंद लोगों को संस्थागत आइसोलेशन सेंटर पर भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. वहीं बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने जानकारी दी है कि प्रतिदिन जांच सैंपल की क्षमता को बढ़ाकर तीन हजार तक ले जाने का निर्देश दिया गया. फल, सब्जी, किराना विक्रेताओं की भी अलग से टेस्टिंग कराने को कहा गया है.

चार लाख रुपये की सहायता राशि
प्लाजमा डोनेशन के लिए भी अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने को कहा गया. इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी प्लाजमा डोनेशन के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने को कहा गया. कोविड संक्रमण से मरने वाले लोगों के निकटतम आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जा रही है.

आश्रितों को सहायता राशि
आयुक्त ने इब्राहिमपुर बिंद निवासी कोरोना मृतक स्वर्गीय केदार प्रसाद और कोना सराय, बिहारशरीफ निवासी कोरोना मृतक स्वर्गीय मजहर आलम के निकटतम आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. इसके साथ ही जिले के कोरोना से मृत अबतक 12 लोगों के निकटतम आश्रितों को सहायता राशि का भुगतान किया जा चुका है.

कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में डीएम योगेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार, उप विकास आयुक्त राकेश कुमार, नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल, अपर समाहर्ता मोहम्मद नौशाद, वन प्रमंडल पदाधिकारी, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी पटना प्रमंडल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी सभी अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.