नालंदा: लोकआस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. इस पर्व पर एक-दूसरे का सहयोग और मदद की भावना देखने को मिलती है. जिसे देखो, वो अपने अनुसार छठव्रती का सहयोग करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में छठ व्रत के मौके पर समाज सेवी रघुवंश प्रसाद ने ऐतिहासिक सूर्य नगरी बड़गांव में फल का वितरण किया.
551 छठ व्रतियों के बीच प्रसाद का वितरण
छठ के मौके पर हर कोई आस्था के रंग में रंगा रहता है. कोई साफ-सफाई तो कोई फल-प्रसाद का वितरण करता है. ऐतिहासिक सूर्य नगरी बड़गांव में छठ महापर्व के तीसरे दिन प्रसाद का वितरण किया गया. समाज सेवी रघुवंश प्रसाद ने कुल 551 छठ व्रतियों के बीच प्रसाद का वितरण किया.
![nalnda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4939818_patnaaaa.jpg)
छठ महापर्व पर करते हैं सहयोग
रघुवंश प्रसाद का कहना है कि वे बचपन से ही बड़गांव में आते रहे हैं. बीते कई सालों से आने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि छठ व्रतियों के लिए कुछ मदद की जाए. जिससे उन्हें छठ महापर्व पर सहयोग मिल सके. इसी उद्देश्य से वे हर साल छठ महापर्व पर प्रसाद का वितरण करते हैं. उन्होंने कहा कि वे लगभग 8 सालों से लगातार दिल्ली से बड़गांव आते हैं. यहां आकर वे छठ व्रतियों के बीच प्रसाद का वितरण करते हैं.