नालंदा: जिले में हत्यारों की गिरफ्तारी और थानाध्यक्ष को निलंबित करने को लेकर भारतीय राष्ट्रीय दल के द्वारा अस्पताल चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. बता दें कि पिछले 31 जनवरी को बिन्द थाना क्षेत्र इलाके के रसलपुर गांव निवासी दो सगे भाई की हत्या कर दी थी. हत्या करके दोनों शवों को फेंक दिया था. हालांकि, राजनीतिक दबाव में पुलिस ने 3 लोगों की गिरफ्तारी की थी. जबकि, परिजनों ने घटना को लेकर 14 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था.
ये भी पढ़ें- नालंदा: जमीन और बालू उठाव के विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
परिजनों ने जांच में कोताही बरतने और मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं करने को लेकर अस्पताल चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ चुके हैं. वहीं, इस धरने में भारतीय राष्ट्रीय दल भी साथ दे रहा है. जिलाध्यक्ष राकेश पासवान ने कहा कि एफआईआर में आरोपियों के नाम दर्ज हैं.
मांग पूरी नहीं होने तक धरना जारी
अपराधियों की गिरफ्तारी बिंद थानाध्यक्ष को निलंबित, मृतक के परिवार को सरकारी लाभ, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और आवास की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. मांगे पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.