ETV Bharat / state

हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय दल का धरना-प्रदर्शन - Indian National Party

नालंदा में दो सगे भाईयों की हत्या के मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी और बिंद थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय दल के कार्यकर्ता स्थानीय अस्पताल चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दे रहे हैं.

नालंदा
नालंदा
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 4:39 PM IST

नालंदा: जिले में हत्यारों की गिरफ्तारी और थानाध्यक्ष को निलंबित करने को लेकर भारतीय राष्ट्रीय दल के द्वारा अस्पताल चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. बता दें कि पिछले 31 जनवरी को बिन्द थाना क्षेत्र इलाके के रसलपुर गांव निवासी दो सगे भाई की हत्या कर दी थी. हत्या करके दोनों शवों को फेंक दिया था. हालांकि, राजनीतिक दबाव में पुलिस ने 3 लोगों की गिरफ्तारी की थी. जबकि, परिजनों ने घटना को लेकर 14 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था.

ये भी पढ़ें- नालंदा: जमीन और बालू उठाव के विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
परिजनों ने जांच में कोताही बरतने और मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं करने को लेकर अस्पताल चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ चुके हैं. वहीं, इस धरने में भारतीय राष्ट्रीय दल भी साथ दे रहा है. जिलाध्यक्ष राकेश पासवान ने कहा कि एफआईआर में आरोपियों के नाम दर्ज हैं.

मांग पूरी नहीं होने तक धरना जारी
अपराधियों की गिरफ्तारी बिंद थानाध्यक्ष को निलंबित, मृतक के परिवार को सरकारी लाभ, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और आवास की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. मांगे पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.

नालंदा: जिले में हत्यारों की गिरफ्तारी और थानाध्यक्ष को निलंबित करने को लेकर भारतीय राष्ट्रीय दल के द्वारा अस्पताल चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. बता दें कि पिछले 31 जनवरी को बिन्द थाना क्षेत्र इलाके के रसलपुर गांव निवासी दो सगे भाई की हत्या कर दी थी. हत्या करके दोनों शवों को फेंक दिया था. हालांकि, राजनीतिक दबाव में पुलिस ने 3 लोगों की गिरफ्तारी की थी. जबकि, परिजनों ने घटना को लेकर 14 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था.

ये भी पढ़ें- नालंदा: जमीन और बालू उठाव के विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
परिजनों ने जांच में कोताही बरतने और मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं करने को लेकर अस्पताल चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ चुके हैं. वहीं, इस धरने में भारतीय राष्ट्रीय दल भी साथ दे रहा है. जिलाध्यक्ष राकेश पासवान ने कहा कि एफआईआर में आरोपियों के नाम दर्ज हैं.

मांग पूरी नहीं होने तक धरना जारी
अपराधियों की गिरफ्तारी बिंद थानाध्यक्ष को निलंबित, मृतक के परिवार को सरकारी लाभ, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और आवास की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. मांगे पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.