नालंदाः बिहार के नालंदा में ओला कंपनी की एजेंसी देने के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोप में एक युवक (youth Arrested In Frauding Case In Nalanda) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ एक अन्य सहयोगी को भी शेखपुरा जिला से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई. दोनों को दिल्ली में करीब 55 करोड़ की ठगी के मामले में पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ेंः कमिश्नर का OSD बता शातिर ने की करोड़ों की ठगी, कई प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी लगाया चूना
आरोपी को साथ ले गई दिल्ली पुलिसः नालंदा के कतरीसराय थाना पुलिस (Katrisarai Police Station) के सहयोग से दिल्ली साइबर सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए करोड़ों की ठगी में संलिप्त एक फ्रॉड को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित लक्ष्मीनारायण प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार बताया गया है. दिल्ली पुलिस आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर कोर्ट में पेशी के बाद अपने साथ ले गई. उसके साथ एक अन्य सहयोगी को शेखपुरा जिला से गिरफ्तार किया गया है.
55 करोड़ की ठगी का मामलाः दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर जगदीप प्रसाद ने बताया कि फ्रॉड्स ने दिल्ली में ओला कंपनी की एजेंसी देने का झांसा देकर करीब 55 करोड़ की ठगी की है. जांच में 125 फ्रॉड्स की संलिप्ता सामने आई है. जिनमें बिहार के दो युवक भी शामिल हैं. वहीं, कतरीसराय थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने एक फ्रॉड को करोड़ों की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है.