ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर मिला पैर कटे युवक का शव, पुलिस कर रही है जांच

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 10:22 AM IST

नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के समीप दनियावां बिहारशरीफ रेलखंड पर रेलवे ट्रैक से एक 22 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. शव का एक पैर कटा हुआ है.

nalanda
युवक का शव देखने के लिए खड़ी लोगों की भीड़

नालंदा: नालंदा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक युवक का पैर कटा शव मिला है. युवक का शव रेल ट्रैक पर मिला है. ये घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के समीप दनियावां बिहारशरीफ रेलखंड का बताया जा रहा है. युवक की उम्र करीब 22 वर्ष है.

इसे भी पढ़ें: नालंदा हादसे में 5 लोगों की मौत, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक, आश्रितों को मिला 4-4 लाख का अनुदान

ग्रामीणों को हत्या का शक
रेलवे लाइन पर युवक का शव पड़े होने की खबर मिलते ही आस-पास के गांवों के लोग वहां जमा हो गए. यहीं से किसी ग्रामीण ने शव मिलने की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. शव को लेकर ग्रामीणों को आशंका है कि युवक की हत्या किसी ने गर्दन रेत कर कर दी है. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को पटरी पर रख दिया होगा.

पुलिस सभी बिन्दुओं पर कर रही है जांच
इस घटना के बारे में थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने जानकारी दी कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि शव की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के कैड़ी मिल्की गांव निवासी सिकंदर यादव के 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है.

नालंदा: नालंदा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक युवक का पैर कटा शव मिला है. युवक का शव रेल ट्रैक पर मिला है. ये घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के समीप दनियावां बिहारशरीफ रेलखंड का बताया जा रहा है. युवक की उम्र करीब 22 वर्ष है.

इसे भी पढ़ें: नालंदा हादसे में 5 लोगों की मौत, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक, आश्रितों को मिला 4-4 लाख का अनुदान

ग्रामीणों को हत्या का शक
रेलवे लाइन पर युवक का शव पड़े होने की खबर मिलते ही आस-पास के गांवों के लोग वहां जमा हो गए. यहीं से किसी ग्रामीण ने शव मिलने की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. शव को लेकर ग्रामीणों को आशंका है कि युवक की हत्या किसी ने गर्दन रेत कर कर दी है. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को पटरी पर रख दिया होगा.

पुलिस सभी बिन्दुओं पर कर रही है जांच
इस घटना के बारे में थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने जानकारी दी कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि शव की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के कैड़ी मिल्की गांव निवासी सिकंदर यादव के 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.