नालंदाः बिहार के नालंदा में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast In Nalanda) होने से घर में आग लग गई है. इस दौरान दो बच्चियां झुलस गईं, जिसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान दोनों बच्चियों की मौत हो गई है. घटना के बाद से अफरा-तफरी का माहौल है.
ये भी पढ़ें-दानापुर के गोलारोड में रूई धुनने के दाैरन लगी आग, तीन दुकान जलकर राख
सिलेंडर ब्लास्ट में दो बच्चियों की मौत: घटना वेना थाना क्षेत्र (Vena police station) कमल बीघा गांव की बताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बतौर पुलिस घटना शॉट सर्किट के कारण हुई है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गई है. वेना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि घटना में गंभीर रूप से झुलसे दोनों बच्चों की मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
शॉर्ट सर्किट से लगी सिलेंडर में आग: घायलों में 3 साल की सोनाक्षी और डेढ़ साल की मीनाक्षी हैं. हादसा तब हुआ जब दोनों बच्चे सो रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. आस पास के लोग घायलों को लेकर बिहारशरीफ अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं इलाज के क्रम में पटना पीएमसीएच में मौत हो गई.