नालंदा : डाक विभाग ने लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों को विशेष सुविधा प्रदान कर रही है. ग्राहकों को अब घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. डाककर्मी अब आपके घर में ही आकर 10 हजार रुपये की राशि देंगे. यह सुविधा नालंदा के सभी डाकघरों में उपलब्ध करा दी गई है. लॉकडाउन की वजह से अगर आप एटीएम से पैसे निकालने के लिए घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं, तो आपकी मदद के लिए पोस्ट ऑफिस ने ये पहल शुरु की है.
10 हजार रुपये तक मोबाइल से कर सकते हैं ट्रांसफर
अब घर बैठे 10 हजार रुपये ले सकते है. इसके लिए कर्मचारी आपके घर आएंगे आपका आधार कार्ड स्कैन करेंगे और बायोमेट्रिक जानकारी लेंगे, फिर आपको पैसे मिल जाएंगे. वहीं, अगर आपने भारत के किसी भी बैंक में खाता खुला रखा है और वो आधार नंबर से जुड़ा हुआ है, तो a.e.p.s. (आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम) माध्यम से मोबाइल से ही 10 हजार रुपये तक कही भी ट्रांसफर कर सकते हैं. ये अनोखी पहल पोस्ट ऑफिस ने शुरू की है.
ग्राहक और कर्मी दोनों रहें सुरक्षित
पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार का मानना है कि ऐसे आपदा के समय हर लोगों को पैसे की जरूरत होती है. ऐसे हालात में हमारे विभाग ने एक पहल शुरू की है. जिसके माध्यम से पार्सल, डाक या फिर रुपए का लेन-देन इन सभी चीजों के लिए लोगों को पोस्ट ऑफिस आने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में हमारे पोस्ट ऑफिस में मास्क, सैनिटाइजर के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है, ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण से हमारे ग्राहक और कर्मी दोनों सुरक्षित रह सके.
गरीबों के बीच खाद्यान्न का कर रहे वितरण
करोना से बचने के लिए कर्मचारी सावधानी बरत रहे हैं. इसी के साथ-साथ डाक विभाग बिहार शरीफ के वैसे इलाकों में घर-घर जाकर गरीबों को मदद पहुंचा रही है. जिनके पास खाने के लिए अनाज नहीं है, वहीं, डाक अधीक्षक उदय भान सिंह शहर के कई इलाकों में घर-घर जाकर गरीबों के बीच खाद्यान्न का वितरण कर रहे हैं.