ETV Bharat / state

नालंदा में 5 करोड़ का गबन: पैसे लेकर इलाहाबाद बैंक का CSP संचालक फरार, ग्राहकों ने किया प्रदर्शन - नालंदा में 5 करोड़ का गबन

गरीब मेहनत कर पाई पाई जोड़कर बैंक में पैसे जमा कर रहे थे लेकिन खाताधारकों को तब बड़ा झटका लगा जब उन्हें पता चला की उनकी जिंदगी भर की जमा पूंजी लेकर बैंक का सीएसपी संचालक फरार हो गया है. धोखाधड़ी का बड़ा मामला नालंदा के इलाहाबाद बैंक (Rana Bigha Grahak Sewa Kendra) से सामने आया है.

Rana Bigha Grahak Sewa KendraRana Bigha Grahak Sewa Kendra
Rana Bigha Grahak Sewa KendraRana Bigha Grahak Sewa Kendra
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 1:40 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में बैंक ग्राहकों (Allahabad Bank Account Holders Protest In Nalanda) ने डीएम ऑफिस के सामने जमकर प्रदर्शन किया और न्याय की गुहार लगायी. मामला दीपनगर थाना (Deepnagar police station) क्षेत्र के राणा बीघा गांव (Rana Bigha Village) का है, जहां सीएसपी संचालक राजू केवट ग्राहकों का करोड़ों रुपए लेकर फरार (Embezzlement Of Crores In Nalanda) हो गया है. इसके विरोध में आज बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर स्थित इलाहाबाद बैंक के मेन ब्रांच के पास राणा बीघा ग्राहक सेवा केंद्र के ग्राहकों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

पढे़ं-कटिहारः कुर्की जब्ती करने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला SI बुरी तरह जख्मी

नालंदा में करोड़ों का गबन: ग्राहकों ने कहा के सीएसपी संचालक सभी लोगों से पैसा लेकर पैसा जमा करने के बजाए अपने हाथ से खाते में लिख दिया करता था. कुल मिलाकर उन्होंने इसी तरह से लगभग 5 करोड़ रुपए का गबन किया है और पैसे लेकर फरार हो गया है. डीएम से हमने न्याय की गुहार लगायी है लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया है.

"इलाहाबाद बैंक का ब्रांच राणा बीघा में था. थोड़ा थोड़ा करके हमलोग यहां पैसा जमा करते थे. सीएसपी संचालक का नाम राजू केवट है. हाथ से वह खाते में लिख दिया करता था और कहता था कि मुझ पर विश्वास करो, हम क्या तुम्हारा पैसा लेकर भाग जाएंगे. साइन कर देता था. हमलोग उसपर विश्वास करते थे. चार साल से बैंक से पैसा भी निकाल रहे थे और रख रहे थे. हमलोग 3000 खाताधारी हैं. डीएम से शिकायत करने आए हैं."- ललिता देवी, ग्राहक

इलाहाबाद बैंक का सीएसपी संचालक पैसे लेकर फरार: दीपनगर थाना अध्यक्ष मुस्ताक अहमद ने बताया कि मुझे जैसे मामले की जानकारी मिली मैं अपने दल बल के साथ राणा बीघा स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचा और छापामारी की गई. छापेमारी के दौरान कंप्यूटर, नोटबुक समेत तमाम कागजात को जब्त कर लिया गया है. साथ ही साथ ग्राहक सेवा केंद्र को भी सील कर दिया गया है. वहीं फरार सीएसपी संचालक राजू केवट की गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापामारी जारी है. उन्होंने बताया कि फरार सीएसपी संचालक को कतई बख्शा नहीं जाएगा.

"मुझे लोगों की शिकायत मिली है. उनका पैसा लेकर सीएसपी संचालक फरार हो गया है. शिकायत के बाद हमने छापेमारी कर ग्राहक सेवा केंद्र को सील कर दिया है और कागजात समेत कई अन्य चीजें जब्त की गई है."- मुस्ताक अहमद, दीपनगर थाना अध्यक्ष


नालंदा: बिहार के नालंदा में बैंक ग्राहकों (Allahabad Bank Account Holders Protest In Nalanda) ने डीएम ऑफिस के सामने जमकर प्रदर्शन किया और न्याय की गुहार लगायी. मामला दीपनगर थाना (Deepnagar police station) क्षेत्र के राणा बीघा गांव (Rana Bigha Village) का है, जहां सीएसपी संचालक राजू केवट ग्राहकों का करोड़ों रुपए लेकर फरार (Embezzlement Of Crores In Nalanda) हो गया है. इसके विरोध में आज बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर स्थित इलाहाबाद बैंक के मेन ब्रांच के पास राणा बीघा ग्राहक सेवा केंद्र के ग्राहकों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

पढे़ं-कटिहारः कुर्की जब्ती करने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला SI बुरी तरह जख्मी

नालंदा में करोड़ों का गबन: ग्राहकों ने कहा के सीएसपी संचालक सभी लोगों से पैसा लेकर पैसा जमा करने के बजाए अपने हाथ से खाते में लिख दिया करता था. कुल मिलाकर उन्होंने इसी तरह से लगभग 5 करोड़ रुपए का गबन किया है और पैसे लेकर फरार हो गया है. डीएम से हमने न्याय की गुहार लगायी है लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया है.

"इलाहाबाद बैंक का ब्रांच राणा बीघा में था. थोड़ा थोड़ा करके हमलोग यहां पैसा जमा करते थे. सीएसपी संचालक का नाम राजू केवट है. हाथ से वह खाते में लिख दिया करता था और कहता था कि मुझ पर विश्वास करो, हम क्या तुम्हारा पैसा लेकर भाग जाएंगे. साइन कर देता था. हमलोग उसपर विश्वास करते थे. चार साल से बैंक से पैसा भी निकाल रहे थे और रख रहे थे. हमलोग 3000 खाताधारी हैं. डीएम से शिकायत करने आए हैं."- ललिता देवी, ग्राहक

इलाहाबाद बैंक का सीएसपी संचालक पैसे लेकर फरार: दीपनगर थाना अध्यक्ष मुस्ताक अहमद ने बताया कि मुझे जैसे मामले की जानकारी मिली मैं अपने दल बल के साथ राणा बीघा स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचा और छापामारी की गई. छापेमारी के दौरान कंप्यूटर, नोटबुक समेत तमाम कागजात को जब्त कर लिया गया है. साथ ही साथ ग्राहक सेवा केंद्र को भी सील कर दिया गया है. वहीं फरार सीएसपी संचालक राजू केवट की गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापामारी जारी है. उन्होंने बताया कि फरार सीएसपी संचालक को कतई बख्शा नहीं जाएगा.

"मुझे लोगों की शिकायत मिली है. उनका पैसा लेकर सीएसपी संचालक फरार हो गया है. शिकायत के बाद हमने छापेमारी कर ग्राहक सेवा केंद्र को सील कर दिया है और कागजात समेत कई अन्य चीजें जब्त की गई है."- मुस्ताक अहमद, दीपनगर थाना अध्यक्ष


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.