नालंदा : बिहार के नालंदा में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा खत्म होने के बाद बस स्टैंड में जनसैलाब उमड़ पड़ा. शिक्षक परीक्षा खत्म होने के बाद लोग अपने-अपने घर जाने के लिए बेताब थे. सड़क पर जो भी सवारी गाड़ियां दिख रही थी, सब में भर-भर कर शिक्षक अभ्यर्थी बैठे हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. फिर भी बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड पर पांव रखने भर की जगह नहीं थी.
ये भी पढ़ें : BPSC Teacher Exam 2023: 'यह बिल्कुल भी एग्जाम का लेवल नहीं था', प्रश्न पत्र से नाखुश दिखे शिक्षक अभ्यर्थी
बसों में ठूंस-ठूंस कर भरे थे परीक्षार्थी : बसों में लोग ठूंस-ठूंस कर बैठाए जा रहे थे. सीट पर तीन लोगों की जगह पर चार-चार लोग बैठे हुए हुए थे. बिहार शरीफ के सरकारी बस स्टैंड पर बस पर बैठने के लिए लोगों मारमारी कर रहे थे. इनमें से कई ऐसे थे, जिन्हें यूपी और झारखंड जैसे दूसरे राज्य जाना था. अभ्यर्थियों में महिलाओं और युवतियों की भी काफी भीड़ थी. महिलाओं को भी ऐसी ही स्थिति में जैसे-तैसे करके सफर करना पड़ रहा था.
बसों में पैर रखने तक की नहीं थी जगह :एक-एक बस पर 100 से भी अधिक लोग सवार होकर पटना की ओर रवाना होते नजर आए. आपको बताते चले कि बिहार शरीफ सरकारी बस स्टैंड में कुल 6 बस की सुविधा थी और यात्रियों की संख्या करीब 1000 से भी अधिक पहुंची हुई थी. इस कारण बस पर चढ़ने के लिए अफरा तफरी मच गई. कुछ लोगों ने तो सीट के लिए मारपीट भी की. इसरकारी बस स्टैंड के कंट्रोलर ने बताया कि प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों को जाने के लिए एक्स्ट्रा बस का इंतजाम किया गया है मगर यह इंतजाम भी इस भीड़ के सामने कम दिखा और लोग आक्रोशित दिखे.