नालंदा: रंगों के महापर्व होली को लेकर नालंदा में लोगो का उत्साह चरम पर है. होली मनाने के लिए लोग अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं. ऐसे बसों और अन्य गाड़ियों में खचाखच भीड़ हो रही है. जिससे लोगों को घंटों दूसरे साधन के लिए इंतजार करना पड़ा.
सुबह से ही बिहारशरीफ शहर आने वाले बस, ट्रेकर सहित अन्य वाहनों में लंबी भीड़ चल रही है. बड़ी संख्या मे लोग वाहनों के इंतजार में भी खड़े रहे. बिहार मे होली पर्व को लेकर अलग ही नजारा देखने को मिलता है. होली को लेकर देश के कोने-कोने में रहने वाले लोग अपने घर जरूर आते हैं
हालांकि कुछ लोग भीड़ को देखते हुए दो दिन पहले से ही अपने घर पहुंच गए. लेकिन कई लोग छुट्टी नही मिल पाने के चलते आज घर आ रहे हैं. ऐसे में बिहारशरीफ शहर के सरकारी बस स्टैंड, रामचंद्रपुर बस स्टैंड, कारगिल बस स्टैंड में यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिली. सुबह से ही लोगों के आने का तांता लगा रहा जो दोपहर बाद तक जारी रहा.