नालंदा: बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार के द्वारा लॉकडाउन लागू किया गया है. अब बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. सम्पूर्ण लॉकडाउन के बाद भी जरूरी सामानों की दुकानों को सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक खोलने की अनुमती दी गई है.
ये भी पढ़ें : बिहार में आज से 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
दुकानों में उमड़ी भीड़
लाॅकडाउन के दौरान घरों में रहने की स्थिति में लोग सामान खरीदकर रख लेना चाहते हैं. इसके कारण बाजारों में भीड़ लग गई. सुबह से ही शहर के रामचंद्रपुर स्थित मछली मंडी में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
नियमों की उड़ी धज्जियां
खरीदारी के दौरान लोगों ने कोविड नियमों का जमकर उल्लंघन किया. बाजार में भीड़ जमा होने के साथ ही कई खरीदार बिना मास्क के भी दिखे. बताया जाता है कि आज एक दिन में करीब दस लाख का कारोबार रामचंद्रपुर मछली मंडी से हुआ.