नालंदा: जिले में एक किसान मालो चौधरी की निर्मम हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने किसान को लाठी-डंडे और तेज धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. वहीं, साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को खुदागंज बाजार से सटे कमल बगीचा में नदी के किनारे फेंक दिया.
इस घटना से गुस्साए परिजनों ने शव के साथ खुदागंज-राजगीर सड़क को करीब 2 घंटे तक जाम कर हंगामा किया. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान परिजनों ने बताया कि खुदागंज रेलवे स्टेशन के पास उनका खेत है. शनिवार को खेत की मेड़ काटने को लेकर मालो चौधरी की खुदागंज के ही किसी व्यक्ति से विवाद और मारपीट हुई थी. जिसमें उस व्यक्ति ने मालो चौधरी को जान से मारने की धमकी दिया था.
'परिजनों की ओर से नहीं दिया गया लिखित आवेदन'
जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौके पर पहुंचे खुदागंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. परिजनों की ओर से आवेदन देने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
अपराधियों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मृतक के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही हत्या करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.