ETV Bharat / state

नालंदा: जमीन विवाद में अपराधियों ने की किसान की हत्या, शव को नदी किनारे फेंका - Nalanda farmer death news

खेत की मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में अपराधियों ने किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से परिजनों ने सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

Criminals murdered a farmer in dispute over cutting of the farmland in nalanda
Criminals murdered a farmer in dispute over cutting of the farmland in nalanda
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:39 PM IST

नालंदा: जिले में एक किसान मालो चौधरी की निर्मम हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने किसान को लाठी-डंडे और तेज धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. वहीं, साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को खुदागंज बाजार से सटे कमल बगीचा में नदी के किनारे फेंक दिया.

इस घटना से गुस्साए परिजनों ने शव के साथ खुदागंज-राजगीर सड़क को करीब 2 घंटे तक जाम कर हंगामा किया. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान परिजनों ने बताया कि खुदागंज रेलवे स्टेशन के पास उनका खेत है. शनिवार को खेत की मेड़ काटने को लेकर मालो चौधरी की खुदागंज के ही किसी व्यक्ति से विवाद और मारपीट हुई थी. जिसमें उस व्यक्ति ने मालो चौधरी को जान से मारने की धमकी दिया था.

Criminals murdered a farmer in dispute over cutting of the farmland in nalanda
किसान की हत्या से गुस्साए परिजनों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन

'परिजनों की ओर से नहीं दिया गया लिखित आवेदन'
जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौके पर पहुंचे खुदागंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. परिजनों की ओर से आवेदन देने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

अपराधियों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मृतक के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही हत्या करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.

नालंदा: जिले में एक किसान मालो चौधरी की निर्मम हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने किसान को लाठी-डंडे और तेज धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. वहीं, साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को खुदागंज बाजार से सटे कमल बगीचा में नदी के किनारे फेंक दिया.

इस घटना से गुस्साए परिजनों ने शव के साथ खुदागंज-राजगीर सड़क को करीब 2 घंटे तक जाम कर हंगामा किया. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान परिजनों ने बताया कि खुदागंज रेलवे स्टेशन के पास उनका खेत है. शनिवार को खेत की मेड़ काटने को लेकर मालो चौधरी की खुदागंज के ही किसी व्यक्ति से विवाद और मारपीट हुई थी. जिसमें उस व्यक्ति ने मालो चौधरी को जान से मारने की धमकी दिया था.

Criminals murdered a farmer in dispute over cutting of the farmland in nalanda
किसान की हत्या से गुस्साए परिजनों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन

'परिजनों की ओर से नहीं दिया गया लिखित आवेदन'
जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौके पर पहुंचे खुदागंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. परिजनों की ओर से आवेदन देने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

अपराधियों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मृतक के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही हत्या करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.