ETV Bharat / state

नालंदा में दरवाजा पीटकर खटाल संचालक को घर से बाहर बुलाया, फिर सीने में उतार दी गोली - एकंगरसराय धोबी टोला

बिहार के नालंदा (Nalanda) में अपराधियों ने गोली मारकर खटाल संचालक की हत्या कर दी. अपराधियों ने दरवाजा पीटकर खटाल संचालक को घर से बाहर बुलाया. वह जैसे ही बाहर आए उनके सीने में गोली मार दी.

khatal operator murder
खटाल संचालक की हत्या
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 4:52 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda) में अपराधियों ने गोली मारकर खटाल संचालक 40 वर्षीय मदन प्रसाद की हत्या कर दी. हत्या के कारण का पता नहीं चला है. अपराधियों ने दरवाजा पीटकर मदन को घर से बाहर बुलाया. वह जैसे ही बाहर आए उनके सीने में गोली मार दी. घटना एकंगरसराय (Ekangarsarai) पशु चिकित्सालय के समीप धोबी टोला में घटी.

यह भी पढ़ें- गोपालगंज में BMP जवान की हत्या, चाकुओं से गोदकर जंगल में शव को फेंका

मृतक की पत्नी रूबी देवी ने एकंगरसराय थाना में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. घटना की सूचना मिलते ही हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी और एकंगरसराय थानाध्यक्ष संतोष कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात मदन प्रसाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मकान के छत पर बैठे हुए थे. इसी दौरान बदमाशों ने मकान के मुख्य दरवाजे को पीटते हुए मदन को आवाज देकर बाहर बुलाया.

आवाज सुनकर मदन घर के बाहर निकले तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके सीने में गोली मार दी. गोली लगते ही मदन खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े. गोली की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग दौड़े और आनन-फानन में मदन को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया.

मृतक मदन प्रसाद खानपुर गांव के निवासी थे. कुछ साल पहले उन्होंने एकंगरसराय धोबी टोला में अपना मकान बनवाया था और गाय का खटाल खोलकर दूध बेचते थे. मदन की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं. बीडीओ सुश्री गीता ने मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक की पत्नी रूबी देवी को 20 हजार रुपए का चेक दिया है.

"मामले की जांच चल रही है. घटनास्थल से एक देसी कट्टा, एक कारतूस का खोखा और एक जोड़ा चप्पल मिला है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम जितन कुमार, गोलू कुमार और कारा उर्फ राजीव हैं. चौथे आरोपी अक्षय कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है."- संतोष कुमार, थानाध्यक्ष, एकंगरसराय

यह भी पढ़ें- हाजीपुर में इंजीनियर का मर्डर... सिर में मारी 2 गोली, मायके गई थी पत्नी

नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda) में अपराधियों ने गोली मारकर खटाल संचालक 40 वर्षीय मदन प्रसाद की हत्या कर दी. हत्या के कारण का पता नहीं चला है. अपराधियों ने दरवाजा पीटकर मदन को घर से बाहर बुलाया. वह जैसे ही बाहर आए उनके सीने में गोली मार दी. घटना एकंगरसराय (Ekangarsarai) पशु चिकित्सालय के समीप धोबी टोला में घटी.

यह भी पढ़ें- गोपालगंज में BMP जवान की हत्या, चाकुओं से गोदकर जंगल में शव को फेंका

मृतक की पत्नी रूबी देवी ने एकंगरसराय थाना में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. घटना की सूचना मिलते ही हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी और एकंगरसराय थानाध्यक्ष संतोष कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात मदन प्रसाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मकान के छत पर बैठे हुए थे. इसी दौरान बदमाशों ने मकान के मुख्य दरवाजे को पीटते हुए मदन को आवाज देकर बाहर बुलाया.

आवाज सुनकर मदन घर के बाहर निकले तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके सीने में गोली मार दी. गोली लगते ही मदन खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े. गोली की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग दौड़े और आनन-फानन में मदन को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया.

मृतक मदन प्रसाद खानपुर गांव के निवासी थे. कुछ साल पहले उन्होंने एकंगरसराय धोबी टोला में अपना मकान बनवाया था और गाय का खटाल खोलकर दूध बेचते थे. मदन की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं. बीडीओ सुश्री गीता ने मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक की पत्नी रूबी देवी को 20 हजार रुपए का चेक दिया है.

"मामले की जांच चल रही है. घटनास्थल से एक देसी कट्टा, एक कारतूस का खोखा और एक जोड़ा चप्पल मिला है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम जितन कुमार, गोलू कुमार और कारा उर्फ राजीव हैं. चौथे आरोपी अक्षय कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है."- संतोष कुमार, थानाध्यक्ष, एकंगरसराय

यह भी पढ़ें- हाजीपुर में इंजीनियर का मर्डर... सिर में मारी 2 गोली, मायके गई थी पत्नी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.