नालंदा: बिहार के नालंदा से बड़ी खबर आ रही है. जहां वेना थाना क्षेत्र के अरौत गांव में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में गांव के दबंगों ने एक युवक को सिर में गोली मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और आनन फानन में इलाज के लिए हरनौत प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती. जहां युवक की हालात को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जहां युवक की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है. गोली चलने के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.
नालंदा में युवक को मारी गोली: घायल युवक की पहचान अरौत गांव के निवासी दुर्गा चौहान के 22 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में जख्मी व्यक्ति के भाई प्रेम कुमार ने बताया कि घर के पास बने मंदिर पीछे युवक अपने तीन चार दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा था. उसी समय गांव के बदमाशों ने हाथ में पिस्तौल लहराते हुए लेकर पास आया और हंसी मजाक करते हुए गाली गलौज करने लगा. इतने में एक युवक ने गोली चला दिया. गोली सीधे युवक के सिर में लगी और वह गिर पड़ा.
गोलीबारी से गांव में दहशत: गोली मारने के बाद बदमाश भाग निकले. गोली की आवाज सुनते ही आसपड़ोस के लोग दौड़े गांव में हड़कंप मच गया. जख्मी युवक के भाई ने बताया कि बदमाश हमेशा गांव में गाली गलौज और झगड़ा करने के नियत से अक्सर लोगों को प्रताड़ित करते रहता है.
"गोलीबारी की घटना की सूचना मिली है पुलिस अरौत गांव में घटनास्थल पर जाकर जांच प्रक्रिया करने में जुट गई है. गोली लगने की कोई भी थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -संजय कुमार, वेना थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
Firing In Nalanda: नालंदा में दो गुटों में मारपीट और फायरिंग, देखें LIVE VIDEO
Nalanda Crime: मामूली विवाद में बदमाशों ने की फायरिंग, पीड़ित परिवार ने खुद को घर में किया कैद