नालंदाः बिहार के नालंदा के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के हुराडी गांव में एक बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग हो गई. घटना उस समय हुई जब फिल्मी गानों पर बार बालाएं डांस कर रही थीं और लोग पार्टी की रंगीनियों में पूरी तरह से डूब चुके थे. इसी बीच गोली चलने से पार्टी में भगदड़ मच गई और गांव का ही एक शख्स गोली गलने से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बर्थडे पार्टी के दौरान हुई हर्ष फायरिंगः बताया जाता है कि आयोजन में दूसरे गांव के कुछ लोग स्टेज पर चढ़कर बार बालाओं के साथ नाचने और पैसे लुटाने की ज़िद करने लगे. जब आयोजक ने इसके लिए रोका तो दोनों के बीच कहासुनी हुई और इसके बाद बदमाशों द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई. जिसमें कई राउंड गोलियां चलीं, जिससे गांव के ही प्रमोद कुमार नामक एक व्यक्ति को पैर में गोली लग गई. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया.
पीएमसीएच बेहतर इलाज के लिए रेफरः घटना के बाद आस-पास के लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करायपरसुराय लाया गया. जहां चिंताजनक स्थिति में उसे पीएमसीएच बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया, इधर घटना की सूचना मिलने के बाद करायपरसुराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले का जांच पड़ताल की. इस बीच सभी बदमाश फरार हो गए, जिनकी खोज की जा रही है.
कार्रवाई नहीं होने से बदमाशों के हौसले बुलंदः वहीं, हिलसा अनुमंडलीय डीएसपी सुमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मुन्नी देवी का पोता अजित पासवान के बर्थ-डे पार्टी में बार बालाओं के नाच कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. हालांकि पुलिस का सख़्त निर्देश है कि किसी भी प्रकार के आयोजन में हर्ष फायरिंग नहीं होगी. इसके बावजूद ऐसे मामलों ठोस कार्रवाई नहीं होने से बदमाशों के हौसले बुलंद हैं.
"बर्थ-डे पार्टी में हर्ष फायरिंग हुई है. बार बालाओं का नाच कार्यक्रम का आयोजन था. उसी दौरान घटना हुई है. सख्त मनाही है हर्ष फायरिंग करने की लेकिन लोग बाज नहीं आ रहे हैं. जांच की जा रही है, जिसने भी ऐसा किय है उसे बख्शा नहीं जाएगा"- सुमित कुमार, डीएसपी
ये भी पढ़ेंः नए घर की खुशी में नेता ने बेटे के साथ मिलकर दनादन की फायरिंग, देखें VIDEO