भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर देने की बात सामने आ रही है. मृतक के परिजनों ने इस हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर लगाया है. बताया जा रहा कि बाइक को लेकर दोस्तों के साथ विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर हत्या कर दी गई है. घटना धोबहा ओपी क्षेत्र के चितकुंडी बारा गांव के समीप की है.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: इधर, युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना मिलते ही धोबहा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक मूलरूप से धोबहा ओपी क्षेत्र के भदेया गांव निवासी मंजय सिंह के 26 वर्षीय पुत्र गोरख सिंह उर्फ कान्हा सिंह है.
सब्जी लाने घर से निकला था: मिली जानकारी के अनुसार, कान्हा बेंगलुरु में प्राइवेट जॉब करता था. वह छठ पूजा पर घर आया हुआ था. मृतक के पिता मंजय सिंह की मानें तो उनका लड़का शनिवार देर शाम घर से अपने दो दोस्तों के साथ सब्जी लाने के लिए गया हुआ था. जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन लगाएं. लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया. कान्हा जिस दोस्तों के साथ घर से निकला था परिजनों ने उसे भी कॉल किया लेकिन उसका भी कुछ पता नहीं चला.
हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका: बाद में परिजनों ने खुद से अन्य जगहों पर ढुढ़ने का प्रयास किया. लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला. तब जाकर परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी, जिसके बाद आज सुबह चितकुंडी गांव के समीप सड़क किनारे उनके बेटे की हत्या कर शव फेंके जाने की खबर मिली. मृतक के पिता गोरख सिंह का कहना है कि पूर्व में बाइक को लेकर कान्हा और उसके दोस्तों में विवाद हुआ था. इसी वजह से उनके बेटे की हत्या कर दी गई है.
"एक युवक का शव बरामद किया गया है, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि मृतक के परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. साथ ही कांड का अनुसंधान कर घटना की पूरी छानबीन की जा रही है." - बिनय कुमार तिवारी, एएसआई, धोबहा ओपी.
इसे भी पढ़े- Nalanda News: दिल्ली में काम करने गए मजदूर की पीट-पीटकर हत्या. ठेकेदार पर लगा आरोप